24 घंटे में 2 विमान हादसे! अजित पवार के बाद अब सांसद सहित 15 की मौत, जानिए कहां हुई दुर्घटना?

अजित पवार की विमान दुर्घटना में मौत के बाद एक और विमान हादसा हुआ है, जिसमें एक सांसद सहित कुल 15 लोगों की जान चली गई है.

Author
29 Jan 2026
( Updated: 29 Jan 2026
06:21 PM )
24 घंटे में 2 विमान हादसे! अजित पवार के बाद अब सांसद सहित 15 की मौत, जानिए कहां हुई दुर्घटना?

28 जनवरी को पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, जब पता चला कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान दुर्घटना में निधन हो गया. इस हादसे के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. विमान में तकनीकी खराबी और जांच की डिमांड की जा रही है. अभी ये सब चल ही रहा है कि इसी बीच एक और विमान के हादसे की खबर ने पूरी दुनिया को सन्नाटा फैला दिया है.

कहां हुआ विमान हादसा?

यह हादसा कोलंबिया में हुआ है. कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा के पास 15 लोगों को ले जा रहा एक कमर्शियल जेट लापता हो गया था. जानकारी के अनुसार, विमान का आखिरी लोकेशन रडार पर ‘कैटटुम्बो’ (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया था, जिसके बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया.

विमान में सवार थे कुल 15 लोग

बुधवार से लापता 'बीचक्राफ्ट 1900' (Beechcraft 1900) विमान का मलबा कोलंबियाई अधिकारियों ने खोज निकाला है. जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. इस विमान में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें कोलंबियाई संसद (चेंबर ऑफ डेप्युटीज) के एक सदस्य और आगामी चुनावों के एक उम्मीदवार भी शामिल थे.

दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच जारी

कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी के जांचकर्ता अब मलबे की जांच कर रहे हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता चल सके. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर तकनीकी खराबी या खराब मौसम को लेकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की गई है.

हादसे में सांसद और उम्मीदवार की मौत

स्थानीय सांसद विलमर कैरिल्लो ने बताया, “हमें इस विमान हादसे की सूचना बेहद दुख और चिंता के साथ मिली, जिसमें मेरे सहयोगी डियोजेनेस किंतेरो, कार्लोस सास्सेडो और उनकी टीमें यात्रा कर रही थीं.” डियोजेनेस किंतेरो कोलंबिया की ‘चैंबर्स ऑफ डेप्युटीज’ के सदस्य थे, जबकि कार्लोस सास्सेडो आगामी चुनावों के उम्मीदवार थे.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें