बिछाई गई पुतिन के लिए रेड कार्पेट, लड़खड़ा गए ट्रंप, वीडियो हुआ वायरल तो लोगों ने स्वास्थ्य पर उठाए सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर क्या उनका उम्र हावी हो गया है? क्या पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है ट्रंप? यह सवाल एक बार फिर उठने लगा है जिसके पीछे की वजह है रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ रेड कार्पेट पर चलते वक्त उनका लड़खड़ाना.
Follow Us:
अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते समय 79 वर्षीय ट्रंप के लड़खड़ाने की वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वहीं, पुतिन इस दौरान काफी फिट नजर आए.
ट्रंप पर दिखा उम्र का असर, रेड कार्पेट पर चलते हुए लड़खड़ाए
शुक्रवार को अलास्का में ट्रंप-पुतिन की हुई इस उच्च-स्तरीय शिखर बैठक में ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन संकट पर कोई स्पष्ट प्रगति नहीं दिखाई, हालांकि दोनों नेताओं ने आपसी तालमेल और कुछ क्षेत्रों में सहमति जताई. बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, हमारी बैठक बेहद उत्पादक रही और कई बिंदुओं पर सहमति बनी है. कुछ मुद्दे अब भी बाकी हैं, जिनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण है.
Russian President Vladimir Putin in Alaska
— Manish Shukla (@manishmedia) August 16, 2025
The President of Russia was welcomed by US President Donald Trump. The two leaders walked along a red carpet past the guard of honour and posed for an official photograph.#Russia #Putin #DonaldTrump pic.twitter.com/u3dp25pZsa
वार्ता से पहले लाल कालीन पर चलते समय ट्रंप के अस्थिर कदमों ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का सिलसिला शुरू कर दिया. कई यूजर ने व्यंग्य किया कि अगर यह घटना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई होती तो मीडिया में इसे कहीं अधिक तवज्जो दी जाती. एक यूजर ने लिखा, "अगर यह बाइडेन के साथ होता, तो इस पर किताबें, डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन चुकी होतीं". एक दूसरे यूजर ने कहा, "अगर यह शराब जांच परीक्षण होता तो ट्रंप सीधे जेल जाते". एक अन्य ने लिखा, "पुतिन से मिलते समय ट्रंप का ऐसे लड़खड़ाना उनके ‘मजबूत नेता’ वाले दावे पर सवाल उठाता है."
ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी नामक बीमारी
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि जुलाई में व्हाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) नामक बीमारी है. इस स्थिति में पैरों की नसें खून को प्रभावी ढंग से हृदय तक नहीं पहुंचा पातीं, जिससे निचले हिस्से में सूजन, त्वचा में बदलाव और टखनों के फूलने जैसी समस्याएं होती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यही कारण उनके चलने की स्थिरता को प्रभावित कर सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें