चांद-तारा वाली राखी पर मचा बवाल, साध्वी प्राची ने हिंदू बहनों को न खरीदने की दी सलाह, कहा - यह जिहादी राखियां हैं...
रक्षाबंधन का त्योहार आते ही मार्केट में एक नई तरह की राखी देखने को मिली है. यह चांद-सितारा वाली राखी अब विवादों की वजह बन गई है. इसको लेकर सनातन धर्म के कई साधु-संतों ने विरोध जताया है. अब इसी मामले पर साध्वी प्राची का भी बयान सामने आया है. उन्होंने हिंदू बहनों से इसे न खरीदने की सलाह दी है.
Follow Us:
रक्षाबंधन त्योहार आते ही मार्केट में तमाम तरह की अलग-अलग डिजाइन की राखियां दिखाई देने लगी हैं. भगवान के नाम और फोटो की भी कई सारी राखियां शामिल हैं, लेकिन एक ऐसी राखी भी मार्केट में आई है, जिसको लेकर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर एक चांद-तारा वाली राखी खूब चर्चाओं में है. अब इसी को लेकर सनातन धर्म के कई साधु-संत और अन्य लोगों ने विरोध जताया है. इस बीच अपने बेतुके बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने इस राखी को जिहादी राखी बताया है. उन्होंने इसको लेकर सनातन धर्म की बहनों से और महिलाओं से खास अपील की है कि वह इस राखी को न खरीदे.
साध्वी प्राची ने चांद-तारा वाली राखी को जिहादी बताया
साध्वी प्राची ने बाजार में बिक रही एक चांद- तारा वाली राखी को जिहादी बताया है. उन्होंने कहा कि चांद-सितारे वाली यह सभी राखियां बड़े पैमाने पर बेची जा रही हैं. अब कुछ लोग मार्केट में राखी के जरिए जिहाद फैला रहे हैं. आप राखी खरीदते समय यह भी ध्यान रखें कि आप किससे खरीद रही हैं. चांद-सितारों वाली राखियां जो हैं, उसे बिल्कुल भी न खरीदें. अगर हो सके, तो इसकी जगह अपने भाई को कलावा बांध दें.'
दो-तीन साल पहले शुरू हुआ है राखी जिहाद
प्राची ने आगे कहा कि राखी जिहाद पिछले दो-तीन साल से शुरू हुआ है. यह काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसमें लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब त्योहारों पर भी राखी जिहाद शुरू कर दिया गया है. सनातन धर्म के लोगों को समझ जाना चाहिए.'
'ऐसी चीजों में शुद्धता नहीं साजिश हो सकती है'
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे कहा कि जो भी रहने राखियां खरीद रही हैं, तो वह इस बात का ध्यान रखें कि जो भी बेच रहा है, कहीं वह किसी दूसरे मजहब का न हो, क्योंकि जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं. उसमें शुद्धता नहीं, बल्कि साजिश हो सकती है. खबरों के मुताबिक, यह चांद- सितारे वाली राखी उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में किसी दुकान पर बिकते हुए दिखी थी, इसके बाद यह तस्वीर सामने आई और सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें