Advertisement

2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति, Elon Musk और Larry Page ने रचा इतिहास, संपत्ति में भारी बढ़ोतरी

Billionaires Wealth Rise: दुनिया के कुछ अरबपतियों के लिए साल 2025 काफी फायदेमंद रहा, उनकी नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ. आइए जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कौन-कौन अरबपति हैं.

Author
31 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
11:35 AM )
2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति, Elon Musk और Larry Page ने रचा इतिहास, संपत्ति में भारी बढ़ोतरी

साल 2025 कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा. विश्व मंच पर कई बदलाव देखे गए. दुनिया की राजनीति में भी कई नए फैसले लिए गए. ईरान और इजरायल के बीच सैन्य कार्रवाई की बात हो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखाना हो या फिर ट्रंप के टैरिफ़ से छिड़ा टैरिफ़ वॉर हो. इन तमाम घटनाओं और फैसलों से भरा पूरा साल रहा है. वहीं दूसरी तरफ़ शेयर बाजारों और कंपनियों के शेयरों में भी बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया. लेकिन बात करें, दुनिया के टॉप अरबपतियों के बारे की, तो तमाम दिग्गजों के लिए साल 2025 शानदार साबित हुआ है, उनकी नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति कौन-कौन हैं.

एलन मस्क (Elon Musk)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एलन मस्क (Elon Musk) का है जिनपर इस साल जमकर पैसों की बरसात हुई है. उनकी संपत्ति बीते दिनों 749 अरब डॉलर तक पहुंची थी और इस तरह से वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे, लेकिन ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ उनकी संपंत्ति में गिरावट देखी गई थी और ये 627 अरब डॉलर थी. इतने उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने साल 2025 में 194 अरब डॉलर की कमाई की है. 

लैरी पेज (Larry Page)

अरबपतियों की लिस्ट में लैरी पेज (Larry Page) इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिलेनियर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 270 अरब डॉलर है और इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 101 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल हुआ है. बिलेनियर्स की लिस्ट में फिलहाल लैरी पेज दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. 

सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)

साल 2025 में कमाई करने वालो की लिस्ट में तीसरा नाम सर्गेई ब्रिन का है. ये फ़िलहाल दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 251 अरब डॉलर है. हालिया गिरावट के बाद भी इस साल इनकी कमाई में अब तक 92.3 अरब डॉलर का उछाल दर्ज किया गया है. 

लैरी एलिसन (Larry Ellison)

अगला नाम लैरी एलिसन का है, जिन्होंने कमाई करने के मामले में इस साल कमाल किया है. लैरी एलिसन (Larry Ellison) ने इस साल अब तक 56.2 अरब डॉलर की कमाई की है. लैरी कुछ दिन पहले दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे लेकिन अब वे रैंकिंग की लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं.

जुकरबर्ग-बेजोस और बर्नार्ड की संपत्ति में भी इजाफा

यह भी पढ़ें

साल 2025 जुकरबर्ग-बेजोस और बर्नार्ड के लिए भी काफी अच्छा रहा है. बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) जिनकी अब तक की कमाई 28.8 अरब डॉलर रही है. इसके अलावा फ़ेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने 25.5 अरब डॉलर और अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कमाई 15.8 अरब डॉलर हुई है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें