Advertisement

Modi विरोध में Rahul Gandhi के लिए Swara Bhasker ने ऐसी बात बोल मचाया बवाल

स्वरा भास्कर ये वो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो अपनी फ़िल्मों के लिए और मोदी विरोधी बयान देने की वजह से ज़्यादा चर्चा में रहती हैं, आख़िर बार स्वरा भास्कर किस फ़िल्म में नज़र आई थी शायद ही लोग जानते हो, लेकिन एक्ट्रेस ने मोदी विरोध में कब बयान बाज़ी की थी, ये ज़रूर लोगों को याद होगा।कुछ दिनों पहले ही स्वरा भास्कर ने खुलासा किया था की controversy में रहने के चलते अब उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया है,

07 Jul, 2024
( Updated: 07 Jul, 2024
11:03 PM )
Modi विरोध में Rahul Gandhi के लिए Swara Bhasker ने ऐसी बात बोल मचाया बवाल

स्वरा भास्कर ये वो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। जो अपनी फ़िल्मों के लिए और मोदी विरोधी बयान देने की वजह से ज़्यादा चर्चा में रहती हैं। आख़िर बार स्वरा भास्कर किस फ़िल्म में नज़र आई थी शायद ही लोग जानते हो। लेकिन एक्ट्रेस ने मोदी विरोध में कब बयान बाज़ी की थी, ये ज़रूर लोगों को याद होगा।कुछ दिनों पहले ही स्वरा भास्कर ने खुलासा किया था की controversy में रहने के चलते अब उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया है। डायरेक्टर्स और प्रोड्यूर्स उन्हें अछूत समझते हैं। मोदी विरोध में बयान देकर स्वरा भास्कर की इस कदर फ़ज़ीहत हुई है की बॉलीवुड में उनकी इमेज एक controversial एक्ट्रेस की बन गई है।जिसकी वजह से अब उन्हें फ़िल्में तक नहीं मिल रही हैं।

लेकिन अब स्वरा भास्कर ने मोदी विरोध में फिर से कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।बता दें कि हाल ही में संसद में राहुल गांधी ने जमकर हंगामा मचाया था और विवादित बयान दिए थे। हिंदू हिंसक होते हैं जैसी बात कहने वाले राहुल गांधी की स्पीच की स्वरा भास्कर तारीफ़ कर रही है। स्वरा भास्कर उस राहुल गांधी की स्पीच का गुणाण कर रही हैं।जो अग्निवीर योजना को लेकर लोगों के मन में भ्रम पैदा कर रहे हैं।स्वरा उस राहुल गांधी का सपोर्ट करती दिखी हैं जो संसद में पीएम मोदी का अपमान करते नज़र आए हैं।संसद में राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से लोगों की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।अब स्वरा ने राहुल के समर्थन में पोस्ट में किया है।स्वरा भास्कर ने अपने  X अकाउंट पर लिखा की - संसद में राहुल गांधी. What a performance, सभी प्रकार के यादगार रूपक छक्कों के साथ एलओपी के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करते हुए, एक पेशेवर की तरह केंद्र की अक्षमता और चूक पर प्रहार करते हुए! #भारत की असली आवाज़ बनें!!! बहुत अच्छा राहुल गांधी

जिस राहुल ने हिंदू हिंसक होते है जैसी बात कही, संसद में देश के पीएम का मज़ाक़ बनाया, उसके भाषण के लिए स्वरा भास्कर कह रही हैं की what a performance, बहुत अच्छे राहुल गांधी।स्वरा भास्कर की मोदी से नफरत समझ में आती है। लेकिन हिंदू हिसंक होते हैं ऐसे बयान का सर्मथन करके एक्ट्रेस एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई है।स्वरा भास्कर का साथ कोई छोड़े या ना छोड़े, लेकिन controversy के साथ एक्ट्रेस का गहरा नाता है।अब स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी के लिए इस तरह का ट्वीट कर फिर से मोदी और बीजेपी के खिलाफ अपनी बौखलाहट जाहिर कर दी है।

कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया था, उनके बयानों की वजह से और controversy में रहने की वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया है और इंडस्ट्री के लोग उन्हें अछूत की तरह ट्रीट करते हैं।एक्ट्रेस ने एक लीडिंग बेवसाइट से बातचीत में स्वरा भास्कर ने कहा था - अपने बयानों के चलते लगातार विवादों में नाम जुड़ते रहने के कारण अब इंडस्ट्री ने मुझसे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है। इंडस्ट्री में बहुत से प्रोड्यूसर्स के लिए तो मैं 'अछूत' हो गई हूं। ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये शब्द मेरे शुभचिंतकों और डायरेटर-प्रोड्यूसर दोस्तों के हैं, जिन्होंने कॉल करके मुझे खुद बताया है। उन्होंने मुझे बताया कि वो मुझे कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन स्टूडियो में जैसे ही मेरा नाम लिया गया सीधे रिजेक्ट कर दिया।'

स्वरा ने कहा कहा की - 'एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे बताया है कि उन्हें कई बार 'स्वरा जैसी एक एक्ट्रेस' के लिए ब्रीफ मिल चुकी है। लेकिन, जब वो पूछती हैं कि उन्हें क्यों नहीं कास्ट किया जाता तो उसने बताया कि वो कहते हैं कि 'उसे कास्ट करने पर कॉन्ट्रोवर्सी होंगी'। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो राह चलते मिलने पर, एयरपोर्ट पर मुझे सपोर्ट करने की बात कहते हैं। मेरे बहुत सारे शुभचिंतकों को लगता है कि मैंने खुद से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। मेरी खुद की टीम सहित बहुत से ऐसे लोग हैं जो मुझे कहते हैं कि आपने गलत किया है। आपने अपना करियर खत्म कर लिया है, आपने ऐसा क्यों किया? जो लोग मुझे प्यार करते हैं, चिंता करते हैं वो उनसे ये सवाल करते हैं, क्योंकि उन्हें ये सब देखकर बुरा लगता है।' स्वरा भास्कर आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई 'जहां चार यार' में नजर आई थीं।

बता दें कि स्वरा भास्कर कई बार  मोदी सरकार का विरोध कर चुकी हैं। कभी CAA को लेकर तो कभी किसान आंदलोन को लेकर स्वरा भास्कर इन मुद्दों को लेकर भी मोदी सरकार पर भड़ास निकाल चुकी हैं।वहीं हाल ही में अयोध्या को लेकर भी स्वरा ने मोदी सरकार पर तंज कसा था।बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी अयोध्या वाली सीट हार गई थी, जिसके लेकर स्वरा ने मोदी सरकार पर तंज कसा था।स्वरा ने X पर लिखा — टाइटैनिक डूबने के काबिल नहीं था। और फिर वह एक दिन डूब गया। सरकार चाहें किसी की भी बने, लेकिन आज नफरत, करप्शन, लालच और घमंड को भारत ने हरा दिया है

स्वरा अपने इस बयान की वजह से भी काफ़ी ट्रोल हुई थी।वहीं अब उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन कर अपने लिए मुसीबत मोल ली है।स्वरा भास्कर से उम्मीद भी क्या की जा सकती है। ये वही स्वरा भास्कर हैं जो  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी।ये वही स्वरा ने जो राहुल को देश का प्रधानमंत्री बनते देखने का सपना देख रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस से उम्मीद नहीं कर सकते की वो राहुल गांधी के विवादित बयान की आलोचना करेंगी, स्वरा हिंदू हिंसक होते हैं ये सुन सकती है। लेकिन राहुल गांधी की घटिया हरकतों का समर्थन ज़रूर करती रहेंगी।अभी तो सिर्फ़ स्वरा को फ़िल्में ही मिलनी बंद हुई हैं, मोदी विरोध में स्वरा भास्कर को आगे जाकर बॉलीवुड से टाटा बाय बाय ही ना कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें