Advertisement

रमेश बिधूड़ी को घेरना सुप्रिया श्रीनेत को पड़ा महंगा, लोगों ने सोशल मीडिया पर घेरा

अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एक बार फिर फँस गई है इस बार सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर पुराने ट्वीट दिखाते हुए उलटा सुप्रिया श्रीनेत को ही घेर लिया.

Created By: शबनम
07 Jan, 2025
( Updated: 07 Jan, 2025
06:27 PM )
रमेश बिधूड़ी को घेरना सुप्रिया श्रीनेत को पड़ा महंगा, लोगों ने सोशल मीडिया पर घेरा
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी जिस भी मंच पर जाते है।अपनी बदज़ुबानी की छाप ज़रूर छोड़ आते हैं। पहले संसद में शब्दों की मर्यादा भूले। और अब चुनावी मंच पर मुख्यमंत्री आतिशी के ख़िलाफ़ बोलकर बवाल खड़ा कर दिया। हालांकि वक़्त रहते ही बीजेपी ने उनकी ज़ुबान पर लगाम लगाया।और इस तरह के बयानों से बचने की नसीहत दी।हालाँकि हम या आप कोई भी उनके इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करेगा ।लेकिन रमेश बिधूड़ी के बयान से आतिशी से भी ज़्यादा अगर किसी को तकलीफ़ हुई है तो वो हैं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत। वो सुप्रिया श्रीनेत जो अपनी बड़बोली ज़ुबान की वजह से चर्चाओं में रहती है। वो सुप्रिया श्रीनेत जिनके बयान अक्सर कांग्रेस की नाक की नकेल बन जाते हैं। महिला होकर महिलाओं पर कैसी टिप्पणी करनी है शायद नहीं जानती। लेकिन अगर कोई बीजेपी नेता महिलाओं पर बयान दे डाले। तो सुप्रिया श्रीनेत सबसे पहले मैदान में कूद पड़ती है। अब जैसे ही रमेश बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी घिरी। तुरंत मौक़ा लपकते हुए सुप्रिया मैदान में कूद आई। बिधूड़ी के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी पर ही तंज कसने बैठ गई। 


सुप्रिया श्रीनेत महिला विरोधी कहकर बीजेपी को घेरने चली थी। लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पऱ उनके ही गढ़े मुर्दे उखाड़कर उन्हें ही पाठ पढ़ा दिया। महिला होकर कैसे महिलाओं का अपमान वो अक्सर करती आई हैं उनकी एक एक पोस्ट से याद दिला दिया। अजय नाम के यूज़र ने सुप्रिया श्रीनेत का वो पोस्ट वायरल किया जिसमें वो कंगना रनौत पर विवादित बयानबाज़ी करते हुए लिख रही थी क्या भाव चल रहा है मंडी में ?

सुप्रिया को आईना दिखाने वालों की लिस्ट यहीं ख़त्म नहीं हुई।आगे लक्ष्मण नाम के एक ओर यूज़र ने लिखा "ख़ुद के कुकर्म ढकने वाली अखिल भारतीय गालीबाज बुढ़िया ज्ञान बांट रही है घोर कांग्रेस घोर कांग्रेसी बिल्ली कहां चली ??

इसके साथ ही एक और सक्सेना सुनील नाम के एक ओर यूज़र ने लिखा- "बिधूड़ी ने तो खेद व्यक्त किया । पर तेरे पप्पू ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ऐश्वर्या का नाच गाना बताया उसने माफी मांगी? धारीवाल से तुमने इस्तीफा लिया ? मदेरणा ने एक कांग्रेसी नेत्री को रखैल बनाया और उसकी हत्या की तुमने उसके बच्चों को टिकट दे दिया।तू खुद गालीबाज है"

इसके साथ ही सक्सेना सुनील नाम के यूज़र ने फिर एक ट्वीट किया और दोबारा लिखा " महिला सम्मान, राजनैतिक सुचिता तुम गाजीबाज कांग्रेसियों के मुँह से अच्छी नहीं लगती गालीबाज आंटी जी। महिलाओं को टंच माल बोलना, दंगाईयों को टिकट देना, गुंडों मवालियों को पालना, एयर इंडिया के हाईजैकर्स तक को तुमने टिकट दिया है। 
 
सोशल मीडिया पर सुप्रिया श्रीनेत को लोग जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। यही बता रहे हैं कि जो ख़ुद महिला होकर महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती है। वो भला कैसे ज्ञान का पाठ पढ़ाने मैदान में आ जाती है। सुप्रिया श्रीनेत सिर्फ़ और सिर्फ़ राजनीति दुकान चलाने के लिए टीवी पर बैठ जाती है।और अपने बयानों से ख़ुद ही पार्टी की फ़ज़ीहत करवाते हैं।यही इस हार भी हुआ बिधुड़ी के बयान को कोड कर सुप्रिया बीजेपी को घेरने चली थी। लेकिन ख़ुद ही चारों तरफ से बुरी फँस गई। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement