कुंभ में मोदी के साथ आ गई सपा विधायक पूजा पाल, अखिलेश की लगा झटका!
सपा की बागी विधायक और कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूजा पाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं..उन्होंने मोदी को नए भारत को प्रणेता बताया. इसके साथ ही वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में भी शामिल हुआ. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिससे सपा में हड़कंप मच गया.

एक तरफ़ मिल्कीपुर में बुरी हार का सदमा अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद झेल नहीं पा रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही मीडिया पर भी झुनझलाहट दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ अखिलेश यादव मिल्कीपुर हारने के बाद भी कुंभ पर भड़ास निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबसे कुंभ में भगदड़ मची है। सबसे ज्यादा दर्ज मानों अखिलेश यादव को है। रोजाना मैदान में आते हैं। चीख चिल्लाकर योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हैं। कुंभ की व्यवस्थाओं को खराब बताकर जमकर अफवाह फैलाते हैं। लेकिन इसी कुंभ की धरती से खड़े होकर सपा की ही विधायक ने अखिलेश यादव की जमीन हिलाकर रख दी है।क्योंकि जिस मोदी-योगी के विरोध में अखिलेश यादव हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं। उसी आस्था का ख्याल करते हुए अखिलेश यादव की पार्टी की विधायक ने मोदी-योगी का सम्मान बढ़ाया। सपा को कुंभ की धरती से आईना दिखाया। दरअसल अखिलेश की जमीन हिलाने वाली सपा विधायक हैं पूजा पाल। जो कुंभ में पीएम मोदी के पहुंचने पर उनके स्वागत में खड़ी हो गई। बकायदा अपने ट्वीटर हैंडल से पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा की।और लिखा"स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन! प्रयागराज की पावन भूमि पर नए भारत के प्रणेता विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया महाकुंभ 2025 "
सपा विधायक पूजा पाल भारी भरकम शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करती हुई नजर आई। दिखाया और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के प्रणेता के साथ साथ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भी हैं।सपा विधायक के मुंह से निकले ये शब्द अखिलेश यादव को बुरी तरह घायल कर रहे होंगे। क्योंकि जिन्हें अखिलेश अपना धुरविरोधी मानते है। उनकी पार्टी की विधायक उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रही है। ये तो शुरुआत है इससे पहले पूजा पाल कुंभ में पहुंचे योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा कर तारीफ करती नजर आई थी। ट्ववीट करते हुए इससे पहले उन्होंने लिखा "श्री संतोष दास जी महाराज सतुआ बाबा जी का जगद्गुरु के रूप में पट्टाभिषेक कार्यक्रम में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ महाकुंभ "
अब सवाल तो यही उठ रहे हैं कि पूजा पाल विधायक सपा की है।और सपा के मुखिया कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाकर जमकर योगी आदित्यनाथ को घेर रहे हैं। तो क्यों सपा विधायक योगी मोदी की तारीफ में कसीदें पढ़ रही हैं चलिए बताते हैं। दरअसल पूजा पाल चायल विधानसभा से सपा की बागी विधायक कहा जाता है।बागी इसलिए हुई क्योंकि पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या हुई तो। न्याय के लिए उन्होंने दर दर की ठोकरें खाई। लेकिन इंसाफ नहीं मिल पाया। क्योंकि पूजा पाल के पति की हत्या करने का आरोप अतीक अहमद पर लगा। लेकिन अखिलेश यादव ने सिर्फ बदमाशों का साथ दिया। जिसके बाद पूजा पाल को इंसाफ सिर्फ योगी राज में मिला।
ये बात वो खुलकर बोलती आई है। यही वजह कि पूजा पाल योगी की नीतियों की तारीफ कर अखिलेश की सच्चाई बाहर ला रही है। बगावत की शुरुआत पूजा पाल ने उस वक्त से की। जब राज्यसभा के लिए चुनाव हो रहा था। तो पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग कर गेंद बीजेपी के पाले में डाल दी।और अखिलेश यादव देखते रह गए। इसी के साथ जब प्रयागराज की फूलपुर। सीट पर उपचुनाव हुए तो पूजा पाल बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगती नजर आई। जिससे सपा में और ज्यादा बेचैनी बढ़ गई।और अब कुंभ से सामने आई पूजा पाल की पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीर ने सपा को हिलाकर रख दिया है। वो दिन भी अब दूर नहीं जब पूजा पाल बीजेपी के साथ जाएंगे।और सपा के होश ठिकाने लगाएंगी।