Advertisement

Shatrughan Sinha ने PM Modi पर बोली ऐसी बात, सुनकर Mamata भी बौखला जाएंगी !

साल 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया... उस वक्त कहा गया मोदी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की नहीं बन रही थी... इसीलिये उन्होंने बीजेपी छोड़ दी... लेकिन लगता है शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी भले ही छोड़ दी हो... मोदी से दोस्ती नहीं तोड़ी है... जिसका सबूत एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करके दे दिया

18 May, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
01:38 AM )
Shatrughan Sinha ने PM Modi पर बोली ऐसी बात, सुनकर Mamata भी बौखला जाएंगी !

अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे कद्दावर भाजपाई नेताओं के दौर में राजनीति की शुरूआत करने वाले बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा | 27 साल तक बीजेपी में रहे, दो दो बार अटल सरकार में मंत्री रहे और कई बार सांसद भी रहे | लेकिन इसके बावजूद साल 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया | उस वक्त कहा गया मोदी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की नहीं बन रही थी, इसीलिये उन्होंने बीजेपी छोड़ दी | लेकिन लगता है शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी भले ही छोड़ दी हो, मोदी से दोस्ती नहीं तोड़ी है | जिसका सबूत एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करके दे दिया |


 


दरअसल लंबे समय तक बीजेपी में रहे शत्रुघ्न सिन्हा साल 2019 में जब पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए तो पार्टी ने उन्हें बिहार की पटनासाहिब से चुनाव भी लड़ाया | लेकिन बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव हार गये और साल 2022 में कांग्रेस छोड़ कर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में चले गये | लेकिन इसके बावजूद लगता है पीएम मोदी से उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा | बीजेपी में रहते हुए शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी के जितने अच्छे दोस्त थे, बीजेपी छोड़ने के बाद भी उतने ही अच्छे दोस्त हैं | तभी तो टीएमसी में होने के बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा दोस्त बोल कर पीएम मोदी की तारीफ करते हैं | कुछ ही दिनों पहले जब न्यूज 24 के एक कार्यक्रम में उनसे पीएम मोदी को लेकर सवाल किया गया तो बिना किसी झिझक के शत्रुघ्न सिन्हा अपने दोस्त पीएम मोदी की तारीफ करने लगे | उन्होंने कहा - आपने बात की हमारे दोस्त माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की, उनमें सबसे ज्यादा अच्छी बात मुझे क्या लगती है, तो मैं आज भी कहूंगा, हो सकता है कुछ लोगों को पसंद ना आए लेकिन मैं तो जो कहूंगा सच कहूंगा और सच के सिवाय कुछ नहीं कहूंगा और सच ये है कि जो एनर्जी लेवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है वो शायद देश के किसी दूसरे प्रधानमंत्री या किसी दूसरे नेता में नहीं है, जो एनर्जी लेवल है हमारे नरेंद्र मोदी की और मैं उसकी बड़ी कदर करता हूं |’


शत्रुघ्न सिन्हा का ये बयान बता रहा है कि उन्होंने बीजेपी भले ही छोड़ दी हो लेकिन पीएम मोदी से दोस्ती नहीं छोड़ी है | इसीलिये टीएमसी में होने के बावजूद डंके की चोट पर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं और ये बात मानते हैं कि देश में शायद ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसके अंदर मोदी जैसा एनर्जी लेवल हो | और ये बात उन्होंने यूं ही नहीं कही है, 73 साल के होने के बावजूद पीएम मोदी विपक्ष के किसी भी नेता से ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं | तभी तो जबसे चुनाव शुरू हुआ है, पीएम मोदी अब तक सौ से ज्यादा चुनावी रैलियां और रोड शो कर चुके हैं | यानि एक एक दिन में तीन से चार रैलियां कर रहे हैं | तो वहीं धुआंधार इंटरव्यू भी दे रहे हैं | जिनकी चुनावी रफ्तार देख कर समझ सकते हैं कि 73 साल के होने के बावजूद उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है | चुनाव प्रचार के मामले में पीएम मोदी तमाम युवा नेताओं से भी कहीं आगे हैं | यही वजह है कि शत्रुघ्न सिन्हा भी उनके एनर्जी लेवल की तारीफ कर रहे हैं | 


यह भी पढ़ें

वैसे आपको बता दें ये कोई पहली बार नहीं जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ की हो | इससे पहले साल 2021 में कांग्रेस में रहते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी विरोधियों पर ताना मारते हुए कहा था कि दुनिया में चार तरह के दुखी लोग होते हैं, अपने दुखों से दुखी, दूसरों के दुख से दुखी, दूसरों के सुख से दुखी और नया वैरिएंट है बिना बात खामखां मोदी से दुखी |’ शत्रुघ्न सिन्हा की इन बातों से समझ सकते हैं कि वो भले ही मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रही टीएमसी पार्टी के नेता हों, लेकिन मोदी को आज भी अपना दोस्त ही मानते हैं |

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें