Advertisement

Sambhal कांड: Yogi, Modi पर भड़कीं Supriya Shrinate को पत्रकार Ashok Srivastava ने दिया करारा जवाब !

Sambhal कांड की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के साथ ही हिंसा की एक-एक तस्वीर भले ही साफ होती नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अभी भी मोदी, योगी सरकार पर तंज मारने में जुटी हुई हैं जिन्हें अब दिग्गज पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने मुंहतोड़ जवाब दिया !

28 Nov, 2024
( Updated: 28 Nov, 2024
07:22 PM )
Sambhal कांड: Yogi, Modi पर भड़कीं Supriya Shrinate को पत्रकार Ashok Srivastava ने दिया करारा जवाब !

जिस उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दंगाइयों के पोस्टर चौराहे पर लगवाकर उन्हीं से नुकसान की भरपाई के लिए वसूली करवाती है, उसी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दंगाइयों ने हिंसा और अराजकता का खेल खेलने की जुर्रत की है। और यह खेल इस बार जिला संभल में खेला गया, वह भी विवादित मस्जिद के सर्वे के विरोध के नाम पर।कोर्ट के आदेश पर विवादित मस्जिद का सर्वे कराया गया, तो कुछ कट्टरपंथी दंगाइयों ने विरोध के नाम पर संभल को जलाने की कोशिश की। अब इन दंगाइयों को योगी सरकार भी सबक सिखाने में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी का रवैया देखकर लग रहा है कि वह इन दंगाइयों का विरोध करने की बजाय उनके समर्थन में आंसू बहाने लगी है। इसीलिए हिंसा और अराजकता फैलाने वाले दंगाइयों की तस्वीरें सामने आने के बावजूद मोदी के अंध विरोध में डूबी कांग्रेस अभी भी मोदी, योगी और बीजेपी के साथ-साथ सच दिखाने वाली मीडिया को भी कोसने में लगी है।

संभल के दंगाइयों के समर्थन में उतरी कांग्रेस 

संभल दंगे की सीसीटीवी फुटेज चीख-चीखकर यह बयां कर रही है कि कैसे दंगाइयों ने पत्थर बरसाए, हाथ में पिस्तौल लेकर लहराई, और सीसीटीवी की नजर से बचने के लिए उसे बांस से तोड़ते भी नजर आए। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को इन दंगाइयों की हरकत नजर नहीं आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हो। जिसे खोलने का काम डीडी न्यूज के दिग्गज पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा:

‘पुलिस झूठ बोल रही है, कमिश्नर झूठ बोल रहे हैं, सरकार झूठ बोल रही है, मीडिया झूठी है’ कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को अब अपनी इस एक लाइन में तीन नए शब्द और जोड़ देने चाहिए, ‘CCTV झूठ बोल रहा है’! संभल में CCTV फुटेज में साफ-साफ सैंकड़ों नकाबपोश दिख रहे हैं। इस तस्वीर में देखिए, एक नकाबपोश के हाथ में तमंचा दिख रहा है, लेकिन दंगाई जेहादियों को बचाना है, इसलिए यह तस्वीर भी झूठ बोल रही है, CCTV फुटेज झूठी है। भारत ही नहीं, पूरे ब्रह्माण्ड में सिर्फ राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनकी पार्टियों के प्रवक्ता ही सच बोलते हैं।

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कांग्रेसी सुप्रिया श्रीनेत को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सबसे तगड़ा कटाक्ष आखिरी में मारा, जब उन्होंने कहा, "भारत ही नहीं, पूरे ब्रह्माण्ड में सिर्फ राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनकी पार्टियों के प्रवक्ता ही सच बोलते हैं..." यह तंज उन्होंने शायद इसीलिए मारा, क्योंकि यह वही कांग्रेस है, जिसके नेता राहुल गांधी राफेल डील के बहाने मोदी सरकार को घेरने चले थे, लेकिन कोर्ट में उनके सारे आरोपों की धज्जियां उड़ गईं। इतना ही नहीं, इसी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने यह एजेंडा चलाया था कि मोदी सरकार सत्ता में आएगी तो संविधान बदल देगी, लेकिन चुनाव होते ही जनता ने लगातार तीसरी बार मोदी को सत्ता सौंप दी और राहुल गांधी खुद हाथ में संविधान लेकर संसद में शपथ लेते नजर आए।

कई मौके पर मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के एजेंडे की हवा निकलती रही है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अब संभल कांड के बहाने मोदी और योगी सरकार के साथ-साथ मीडिया को भी बदनाम करने में जुट गई है। इसके आरोपों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सारी गलती सरकार और पुलिस की है। ये दंगाई तो बेचारे बेकसूर हैं। पुलिस पर वो पत्थर नहीं, फूल बरसा रहे थे। उनके हाथों में पिस्तौल नहीं, होली खेलने वाली रंगों की पिचकारी थी। इसीलिए कांग्रेस को संभल कांड में दंगाइयों का कोई कसूर नजर नहीं आ रहा है।


Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement