Advertisement

संभल की 'गालीबाज गर्ल्स' परी और महक को मिली जमानत, पुलिस के सामने किया बड़ा वादा, कुछ ही घंटे में बढ़े 45 हजार फॉलोवर्स

यूपी के संभल जिले की अश्लील और गालीबाज क्रिएटर परी, महक और 2 अन्य साथियों को चंदौसी कोर्ट ने जमानत दे दी है.

17 Jul, 2025
( Updated: 17 Jul, 2025
05:50 PM )
संभल की 'गालीबाज गर्ल्स' परी और महक को मिली जमानत, पुलिस के सामने किया बड़ा वादा, कुछ ही घंटे में बढ़े 45 हजार फॉलोवर्स

यूपी के संभल जिले में अश्लील और गाली-गलौज कंटेंट बनाने वाली परी, महक और 2 अन्य आरोपियों को शर्तों के आधार पर फिलहाल जमानत मिल गई है. यह जमानत चंदौसी कोर्ट ने दी है. हालांकि इसी बीच संभल SP केके बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रीलबाज लड़कियों महरूल निशा, हिना और परी को सख्त वॉर्निंग देते हुए नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि अगर आगे से ऐसा हुआ तो "मैं फिर ढंग से ट्रीटमेंट करवाऊंगा...". कहा तो ये भी जा रहा है कि बिश्नोई दोनों लड़कियों के कैजुअल अप्रोच से नाराज़ भी नज़र आए. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि संभल जिले में असमोली थाना क्षेत्र की मंसूरपुर चौकी प्रभारी मोहित चौधरी 13 जुलाई को शाहबाजुर कला गांव में गश्त पर पहुंचे थे, जहां उन्हें एक खास स्थान पर काफी ज्यादा भीड़ दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से मामले से संबंधित पूछताछ की, तो पता चला कि गांव की ही 2 लड़कियां जिनका नाम महक और परी है. वह इंस्टाग्राम पर कई सालों से अश्लील रील्स पोस्ट करती हैं. जिसका आसपास के बच्चों और महिलाओं सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म देखने वालों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. पुलिस ने इसके बाद जब जानकारी जुटाई, तो इन दोनों के अलावा अमरोहा निवासी हिना और जर्रार आलम भी सामने आए. उसके बाद चारों को गिरफ्तार किया गया. 

आखिर कैसे मिली जमानत?

बता दें कि 13 जुलाई को चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद परी और महक दोनों फरार हो गई थीं, लेकिन 15 जुलाई को पुलिस ने इन्हें ढूंढ निकाला. उसके बाद इन्हें चंदौसी कोर्ट में पेश किया गया, जहां इन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर आगे ऐसा न करने की बात कही. जिसके बाद जस्टिस आदित्य सिंह ने चारों को जमानत पर रिहा कर दिया. 

गिरफ्तारी के बाद बढ़े 50 हजार फॉलोवर

यह भी पढ़ें

कमाल की बात यह है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनके इंस्टा फॉलोवर की संख्या में गिरावट नहीं, बल्कि बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इनकी गिरफ्तारी के दौरान फॉलोवर्स की संख्या करीब 4 लाख के आसपास थी, लेकिन अब इसकी संख्या साढ़े 4 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. इनकी आईडी पर कुल 546 पोस्ट है.

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें