पाकिस्तान के लिए काल बनेगी 'रैम्पेज मिसाइल', पूरी दुनिया में सिर्फ भारत और इजरायल के पास मौजूद
बता दें कि भारत के पास हवा से जमीन पर मार करने वाली एक ऐसी मिसाइल है. जो दुश्मनों के लिए काल बन सकती है. इसका नाम "रैम्पेज मिसाइल" है. यह अब भारतीय वायुसेना और नौसेना का हिस्सा बन चुकी है. यह खतरनाक हथियारों में से एक है. जो सिर्फ भारत और इजरायल के पास मौजूद है.

पाकिस्तान को अपने ऊपर होने वाले हमले का डर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वहां की सरकार से लेकर सेना और आम नागरिक भी भारत द्वारा किसी बड़े हमले की उल्टी गिनती गिन रहे हैं. दूसरी तरफ भारत हर रोज कुछ ऐसा कर रहा है. जिससे पाकिस्तान की नींद हराम हो रखी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत किसी बड़ी कार्रवाई की तरफ कदम बढ़ा रहा है. वहीं पाकिस्तान बीते 11 दिनों से हर रोज अपनी बेशर्मी दिखाते हुए सीमा पर सीजफायर कर रहा है. इसके अलावा मिसाइलों की टेस्टिंग कर भारत को डराने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के नेता लगातार गीदड़भभकी दे रहे हैं. लेकिन भारत को अच्छे से पता है कि पाकिस्तान जो कुछ भी दिखा रहा है. वह असल में सिर्फ एक दिखावा और भारत को डराने की कोशिश है. उसके सभी दावे पूरी तरीके से खोखले हैं. इस बीच भारत के पास एक ऐसा हथियार है. जो दुनिया में सिर्फ 2 देशों के पास है.
हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल
बता दें कि भारत के पास हवा से जमीन पर मार करने वाली एक ऐसी मिसाइल है. जो दुश्मनों के लिए काल बन सकती है. इसका नाम "रैम्पेज मिसाइल" है. यह अब भारतीय वायुसेना और नौसेना का हिस्सा बन चुकी है. यह खतरनाक हथियारों में से एक है. जो सिर्फ भारत और इजरायल के पास मौजूद है. इसकी ताकत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यह दुश्मन की जमीन पर मौजूद ठिकानों को समंदर में ही खाक में मिला देता है. इससे युद्ध की रणनीति पूरी तरीके से बदल सकती है. भारत की इस मिसाइल की ताकत देखकर पाकिस्तान की रातों की नहीं उड़ी हुई है.
रैम्पेज मिसाइल की खासियत
यह मिसाइल इजरायल द्वारा निर्मित है. इसे इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और इजरायली डिफेंस फर्म ELBIT ने मिलकर बनाया है. इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि रडार को चकमा देकर सीधा अपने दुश्मनों पर वार करती है. इस मिसाइल की दूरी 250 किलोमीटर की है. इसके अंदर सुपरसोनिक
स्पीड है. इसकी गति ध्वनि भी काफी ज्यादा है. यह जब हमला करता है. तो दुश्मनों को रिएक्शन का कोई समय नहीं देता. इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत रडार प्रूफ हमला करना है. दुश्मनों के सभी बचाव तंत्र इसके आगे फेल हो जाते हैं.
दीवार, बंकर, एयरबेस सभी को तबाह कर देगा
यह मिसाइल इतनी ज्यादा खतरनाक है कि दीवार, बंकर, एयरबेस, हथियार डिपो या कुछ भी हो सभी को तबाह कर सकती है. इस मिसाइल की जितनी कीमत है. उससे कहीं ज्यादा इसकी खूबी और ताकत है. इसका असर दुश्मनों के लिए विनाशकारी है। यह सटीक हमला करने में पूरी तरीके से सक्षम है. इसकी एक और बड़ी खासियत है कि इसे SU-30 MKI जैसे लड़ाकू विमानों से लांच किया जा सकता है. यह भारत की नेवी और वायु सेना दोनों के लिए काम करता है.
इजरायल कर चुका है इसका इस्तेमाल
बता दें कि इस मिसाइल का इस्तेमाल इजरायल ने पहली बार 13 अप्रैल 2019 को किया था. उसने इसी मिसाइल से सीरिया के मासयाफ में एक रॉकेट उत्पादन और भंडारण पर हमला किया था. इस हमले को इजरायल की वायुसेना द्वारा F-16 विमान से किया गया था. भारत के वायुसेना और नौसेना ने इस मिसाइल को अपने मिग-29 और फ्लाइंग बूट विमानों पर स्थापित किया है.
पाकिस्तान गहरे सदमे में
अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है. तो पाकिस्तान के पास हफ्ते भर की लड़ाई के लिए भी हथियार नहीं बचे हैं. उसने अधिकतर हथियार अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए दूसरे देशों को बेच दिए हैं. उसके पास पर्याप्त मात्रा में गोला-हथियार भी मौजूद नहीं है. लेकिन भारत के पास ऐसे-ऐसे खतरनाक हथियार हैं. जो दुश्मनों को पूरी तरीके से मिट्टी में मिलाकर छोड़ेगा. भारत के हथियारों की ताकत को देखकर पाकिस्तान के हुक्मरानों की नींद उड़ी हुई है.