Advertisement

'वोट चोरी' मामले में खुद फंस गए राहुल गांधी! कांग्रेस ने जिस संजय कुमार के ट्वीट को आधार बनाकर चुनाव आयोग पर लगाया था आरोप, अब वही पोस्ट हुआ डिलीट, माफी भी मांगी

CSDS के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की दो सीटों पर चुनाव आयोग पर वोटों की हेरा-फेरी का दावा करने वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया है. इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है. संजय कुमार के माफी मांगने और ट्वीट डिलीट करने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.

19 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:16 AM )
'वोट चोरी' मामले में खुद फंस गए राहुल गांधी! कांग्रेस ने जिस संजय कुमार के ट्वीट को आधार बनाकर चुनाव आयोग पर लगाया था आरोप, अब वही पोस्ट हुआ डिलीट, माफी भी मांगी

इलेक्शन कमीशन के खिलाफ 'वोट चोरी' मामले में अब कांग्रेस खुद घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस CSDS के आंकड़ों को पेश कर महाराष्ट्र चुनाव में 'वोट चोरी' का आरोप लगाकर मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी चल रही थी, अब उसी CSDS के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने अपना पुराना ट्वीट डिलीट करते हुए अपनी गलती पर माफी मांगी है. बता दें कि राहुल गांधी ने कई बार संजय कुमार के उस ट्वीट का जिक्र कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा था. संजय कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि '2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना करने में गलती हो गई थी, यही वजह है कि हमने वह ट्वीट डिलीट कर दिया है. उनका यह भी कहना है कि डेटा टीम से आंकड़ों का अध्ययन करने में गलती हो गई थी. 

CSDS के कोऑर्डिनेटर ने ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी

बता दें कि चुनाव विश्लेषक और लोक नीति (CSDS) के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार का एक ट्वीट पिछले कई महीनों से खूब चर्चाओं में रहा, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा की दो सीटों पर वोटर कम होने की बात कही थी. इसी आंकड़े और ट्वीट को दिखाकर कई बार कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त और केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा, लेकिन अब खुद संजय कुमार ने सामने आकर कहा है कि 'उनकी डेटा टीम से बड़ी गलती हुई थी. हमारा उद्देश्य किसी तरह की गलत जानकारी देना नहीं था.'

संजय कुमार के डिलीट किए गए ट्वीट में क्या था? 

CSDS के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने अपने डिलीट किए गए ट्वीट में इस बात का दावा किया था कि महाराष्ट्र के रामटेक विधानसभा नंबर 59 में लोकसभा चुनाव के वक्त कुल 4 लाख 66 हजार 203 वोट थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान इसकी संख्या घटकर 2 लाख 86 हजार 931 पर आ गई. ऐसे में इस नए आंकड़े के अनुसार दोनों चुनाव के बीच वोटरों की कुल संख्या में करीब 38 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा महाराष्ट्र के ही देवलाली विधानसभा सीट पर भी कुछ इस तरह का ही दावा किया गया था. इसमें उन्होंने कहा था कि पहले लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर 4 लाख 56 हजार 72 वोटर थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान यह आंकड़ा 2 लाख 88 हजार 141 वोट पर आ गया. इसमें कुल 36 फीसदी की गिरावट आई. 

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'वोट चोरी' के आरोपों से घिरी बीजेपी और चुनाव आयोग को संजय कुमार के इस ट्वीट और गलती से कांग्रेस पर निशाना साधने का एक बड़ा मौका मिल गया है. बीजेपी ने इस मौके को भुनाते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह ईमानदार वाली गलती थी. इस पर बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय का भी बयान आया है. 

बीजेपी आईटी सेल चीफ ने बोला हमला 

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने संजय कुमार के इस नए दावे पर कहा है कि 'हर चुनाव में यही होता है. पहले कहा जाता है कि बीजेपी हार रह रही है, फिर जब बाजी पलट जाती है, तो इस पर चर्चा शुरू होती है कि बीजेपी आखिर कैसे जीत गई, लेकिन लोग किसी तरह से समझाते हैं कि बीजेपी कैसे जीत गई. उन्हें लगता है कि टीवी देखने वाली जनता मूर्ख है. CSDS ने बिना जांचे परखे आंकड़े पोस्ट कर दिए. इससे कांग्रेस को महाराष्ट्र में प्रपंच गढ़ने का बड़ा मौका मिल गया.'

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप

बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए एक प्रेजेंटेशन दिया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की 2 सीटों में धांधली हुई है. उन्होंने इसका उदाहरण देने के लिए संजय कुमार के डेटा का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा बिहार में भी चुनाव आयोग द्वारा SIR करवाने पर उन्होंने कहा था कि सरकार वोटों की चोरी करवाना चाहती है. राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' को चुनाव आयोग और बीजेपी की सांठ-गांठ बताया. 

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के झूठे दावों को खारिज किया 

यह भी पढ़ें

कांग्रेस सांसद द्वारा 'वोट चोरी' के आरोपों से घिरी चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि 'उनके यह दावे निराधार हैं. उन्हें शपथ पत्र देकर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें