Advertisement

‘भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना राहुल गांधी का DNA बन गया है’, गांधी परिवार पर भड़के पूनावाला, कहा, ‘झूठा’

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि, ‘झूठा बोलना और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना राहुल गांधी का डीएनए बन गया है.’

Author
14 Jan 2026
( Updated: 14 Jan 2026
12:56 PM )
‘भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना राहुल गांधी का DNA बन गया है’, गांधी परिवार पर भड़के पूनावाला, कहा, ‘झूठा’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बीजेपी ने तल्ख टिप्पणी की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि उनके लिए एलओपी (LoP) का मतलब 'लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा' है. पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के 'पिनोच्चियो' बन चुके हैं, झूठ बोलना और भारत को बदनाम करना उनके डीएनए में शामिल हो गया है.

पूनावाला ने राहुल पर लगाए गंभीर आरोप

शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के परिवार के राजनीतिक इतिहास का जिक्र करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही नेता हैं जिनके परिवार ने देश में इमरजेंसी लगाने का दुस्साहस किया था. उसी दौर में संवैधानिक संस्थाओं को कुचला गया, सांसदों को जेल में डाला गया और संविधान में बदलाव कर एक 'मिनी संविधान' लाने की कोशिश की गई. 

मीडिया पर कड़ी सेंसरशिप लगाई गई थी- पूनावाला

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि इमरजेंसी के समय मीडिया पर भी कड़ी सेंसरशिप लगाई गई थी. हालात ऐसे थे कि मशहूर गायक किशोर कुमार के गाने तक बंद करा दिए गए थे. आपको बता दें कि साल 1975 में तत्कालीन सरकार के ख़िलाफ उठ रहे बगावत को दबाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देशभर में इमरजेंसी लगा दी गई थी, जो कि एक लोकतांत्रिक देश पर काला धब्बा माना गया. 

‘विदेश जाकर भारत की बदनामी करते हैं राहुल’

बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने राहुल गांधी के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं, तो उन्हें चुनाव आयोग सही लगता है. जब वे किसी मामले में जीत हासिल करते हैं, तो न्यायपालिका ठीक लगती है. लेकिन जब फैसले उनके खिलाफ जाते हैं, तो वे विदेश जाकर भारत की बदनामी करने लगते हैं.

‘देश की छवि को नुक़सान पहुंचा रहे राहुल गांधी’ 

शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. यह रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि देशहित के भी खिलाफ है. भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी से मांग की कि वे दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने परिवार द्वारा किए गए कथित कुकृत्यों के लिए देश से माफी मांगें. राहुल गांधी को पहले अपने अतीत और अपनी राजनीति पर आत्ममंथन करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें