‘जगह-जगह कब्जे, कांग्रेस ने सत्ता के लिए’ BJP का मिशन असम-बंगाल! घुसपैठ, डेमोग्राफी पर PM मोदी का तगड़ा वार
पश्चिम बंगाल के बाद PM मोदी ने असम में जनता को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने चुनावों के लिए कई मुद्दे भी सेट कर दिए.
Follow Us:
PM Modi Assam Speech: पश्चिम बंगाल और असम में इसी साल चुनाव होंगे. इससे पहले BJP एक्टिव हो गई है. PM मोदी ने मालदा के बाद असम के कलियाबोर में विकास परियोजनाओं को जनता के नाम किया. इसके साथ-साथ PM मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया. उन्होंने घुसपैठ को असम की सबसे बड़ी समस्या और चुनौती बताया.
PM मोदी ने कहा, असम के सामने मौजूदा समय में एक बड़ी चुनौती यहां की पहचान और संस्कृति को बचाने की है. यहां घुसपैठ एक गंभीर समस्या है. इस दौरान PM मोदी ने हिमंत बिस्वा सरमा सरकार की तारीफ भी की. PM ने कहा, हिमंत सरकार जिस तरह से घुसपैठ से निपट रही है, हमारे जंगलों का संरक्षण कर रही है, हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक इमारतों को बचा रही है और उन्हें अतिक्रमण से मुक्त करा रही है, उसकी व्यापक रूप से सराहना हो रही है.
‘बिहार ने किया अब असम की बारी’
PM मोदी ने असम में घुसपैठ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने असम की मिट्टी को घुसपैठियों को सौंप दिया. इनकी सरकार के दौरान असम में घुसपैठ बढ़ती गई. कांग्रेस को असम के इतिहास, संस्कृति और आस्था से कोई सरोकार नहीं था. कांग्रेस की नीति है कि घुसपैठियों को बचाओ, उनकी मदद से सत्ता पाओ, बिहार में कांग्रेस ने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकाली, बिहार ने इन्हें बाहर कर दिया, मुझे विश्वास है असम भी यही करेगा.
#WATCH | Kaliabor, Assam | PM Narendra Modi says, "...Assam faces a big challenge in the present times. It is a challenge to save the identity and culture of Assam... The way the BJP government in Assam is dealing with infiltration, preserving our jungles, preserving our… pic.twitter.com/oNY9Ant1Jp
— ANI (@ANI) January 18, 2026
असम में महाराष्ट्र नतीजों का जिक्र
PM मोदी ने महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगम चुनाव में BJP के शानदार परफोर्मेंस पर खुशी जताई. कलियाबोर में नतीजों का जिक्र करते हुए PM ने कहा, BJP देश के लोगों की पहली पसंद बन गई है. देश कांग्रेस को लगातार नकार रहा है. जनता को गुड गवर्नेंस चाहिए, उसे विकास चाहिए. जिस महाराष्ट्र में कांग्रेस कई साल तक सत्ता में रही, वहां से वो हार गई.
जनता को सौंपी विकास की सौगात
मोदी ने कलियाबोर 6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी. ये प्रोजेक्ट ट्रैफिक जाम को कम करने के साथ UNESCO विश्व धरोहर के आसपास वन्यजीवों का संरक्षण करेगा. कलियाबोर में PM मोदी ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.
वन्यजीवों की सुरक्षा पर दिया जोर
कलियाबोर में PM मोदी ने वन्यजीवों खासकर हाथियों की सुरक्षा पर जोर दिया. उन्होंने बताया कैसे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर बाढ़ के समय वन्यजीवों की रक्षा करेगा. PM मोदी ने कहा, हर साल जब ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ता है तो यहां के वन्यजीव ऊंचे इलाकों की ओर निकलते है. रायनो हाथी सड़क के किनारे फंस जाते है. इसीलिए यहां 90 किमी लंबा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
यह भी पढ़़ें- घुसपैठियों को वोटर बनाने का खेल! मालदा की माटी से मोदी का बड़ा संदेश, कहा- बंगाल से निकाल फेंकेंगे
उन्होंने कहा, पिछले कुछ साल में काजीरंगा में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इससे गाइड, ट्रैवल एजेंसियों, होटल, हस्तशिल्प कलाकारों और स्थानीय लोगों को आय के नए अवसर मिले हैं. असम आज दुनिया को दिखा रहा है कि विकास के साथ-साथ विरासत को कैसे संभाला जा सकता है. दशकों तक लोगों को लगता रहा कि देश का विकास कहीं और हो रहा है और वे पीछे रह गए हैं. इस सोच को बदलने का काम किया गया और नॉर्थ ईस्ट के विकास को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट में रेल कनेक्टिविटी की परवाह नहीं की. जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी, तब असम को बहुत कम 2 हजार करोड़ का रेल बजट मिलता था. अब BJP सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 हजार करोड़ सालाना कर दिया है.
PM मोदी ने मालदा रैली में उठाया घुसपैठ का मुद्दा
इससे पहले 17 जनवरी को PM मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा दौरे पर थे. यहां उन्होंने घुसपैठियों को कड़ा संदेश दिया था. साथ ही साथ घुसपैठियों को वोटर बनाने के खेल पर भी तगड़ा वार किया. PM मोदी ने TMC पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, बंगाल के कई इलाकों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है. TMC घुसपैठियों को वोटर बना रही. गरीबों का हक छीना जा रहा है. उन्होंने घुसपैठ को बंगाल और बंगालियों के लिए बड़ी चुनौती माना.
घुसपैठ के कारण बढ़े दंगे!
उन्होंने बंगाल में घुसपैठ को गंभीर समस्या बताते हुए कहा, पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में आबादी का संतुलन भी बिगड़ रहा है. यहां के लोग मुझे बताते हैं कि कई जगह तो बोलचाल भी बदलने लगी है. कई जगह भाषा और बोली में फर्क आ रहा है. घुसपैठियों की आबादी बढ़ने से मालदा, मुर्शिदाबाद समेत पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में दंगे भी होने लगे हैं.
यह भी पढ़ें
PM मोदी ने TMC पर घुसपैठियों के साथ गठजोड़ का आरोप लगाया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए आपको घुसपैठिए और यहां के सत्ताधारी दल के इस गठजोड़ को तोड़ना ही होगा. PM मोदी ने जोर देकर कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि BJP सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें