Advertisement

घुसपैठियों को वोटर बनाने का खेल! मालदा की माटी से मोदी का बड़ा संदेश, कहा- बंगाल से निकाल फेंकेंगे

PM मोदी ने घुसपैठ को दंगों का कारण बताया. उन्होंने बंगाल में घुसपैठ को बड़ी चुनौती माना. PM ने चेताया कि BJP सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर दखेला जाएगा.

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
04:41 PM )
घुसपैठियों को वोटर बनाने का खेल! मालदा की माटी से मोदी का बड़ा संदेश, कहा- बंगाल से निकाल फेंकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) में भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) का उद्घाटन किया. यहां अपने संबोधन में PM मोदी ने बंगाल में घुसपैठ का मुद्दा उठाया. उन्होंने घुसपैठ को बंगाल और बंगालियों के लिए बड़ी चुनौती माना. 

PM मोदी ने कहा, बंगाल के कई इलाकों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है. TMC घुसपैठियों को वोटर बना रही. गरीबों का हक छीना जा रहा है. मालदा की धरती से PM मोदी ने बड़ा संदेश देते हुए कहा, BJP सरकार बनते ही घुसैपठियों पर एक्शन लिया जाएगा. PM मोदी ने कहा, 

‘जहां सालों तक BJP को लेकर झूठ बोला गया, अफवाहें फैलाई गईं वहां भी वोटर हमें वोट दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल का तेज विकास BJP की केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.’

PM मोदी ने इस दौरान अमेरिका की पॉलिसी की ओर इशारा किया. जिसमें अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश वापस भेजा गया था. PM मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठ की है. दुनिया के विकसित और समृद्ध देश हैं, जिन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है, वे अपनी जगह से घुसपैठियों को निकाल रहे हैं. पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है. 

घुसपैठ के कारण बढ़ें दंगे!

उन्होंने बंगाल में घुसपैठ को गंभीर समस्या बताते हुए कहा, पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में आबादी का संतुलन भी बिगड़ रहा है. यहां के लोग मुझे बताते हैं कि कई जगह तो बोलचाल भी बदलने लगी है. कई जगह भाषा और बोली में फर्क आ रहा है. घुसपैठियों की आबादी बढ़ने से मालदा, मुर्शिदाबाद समेत पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में दंगे भी होने लगे हैं. 

PM मोदी ने TMC पर घुसपैठियों के साथ गठजोड़ का आरोप लगाया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए आपको घुसपैठिए और यहां के सत्ताधारी दल के इस गठजोड़ को तोड़ना ही होगा. PM मोदी ने जोर देकर कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि BJP सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. 

बांग्लादेशी अल्पसंख्यक शरणार्थियों को सुरक्षा की गारंटी

यह भी पढ़ें

मालदा में PM मोदी बांग्लादेशी अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रही हिंसा पर भी चिंता जताई. उन्होंने आश्वासन दिया कि, पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर होने वाली हिंसा से बचने के लिए भारत में आए मतुआ और नामशूद्र समुदाय के शरणार्थियों को BJP सरकार सुरक्षा देगी. इन शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं है. ऐसे साथियों को संविधान ने भारत में रहने का हक दिया है. PM मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने CAA के जरिए पूरी सुरक्षा दी है. यहां बनने जा रही BJP सरकार मतुआ और नामशूद्र समुदाय के शरणार्थियों की बस्ती में विकास के काम को और गति देगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें