Advertisement

प्रीति जिंटा मामले में कूदे Paresh Rawal ने Arfa के साथ RJ Sayema को भी दिया मुंहतोड़ जवाब !

Maha Kumbh में तीन बार डुबकी लगाकर आईं प्रीति जिंटा ने कहा अगर आप अपने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं तो आप 'भक्त' हैं और अगर आप एक प्राउड हिंदू या भारतीय हैं तो आप 'अंधभक्त' हैं, जिस पर मचे बवाल में कूदे परेश रावल ने पत्रकार आरफा खानम शेरवानी और आरजे सायमा को दिया मुंहतोड़ जवाब !

28 Feb, 2025
( Updated: 28 Feb, 2025
03:33 PM )
प्रीति जिंटा मामले में कूदे Paresh Rawal ने Arfa के साथ RJ Sayema को भी दिया मुंहतोड़ जवाब !
सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो गया है? हर कोई इतना संदेहवादी क्यों हो गया है? अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है, अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप 'भक्त' हैं और अगर आप एक प्राउड हिंदू या भारतीय हैं तो आप 'अंधभक्त' हैं

ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात कह रही हैं देश की जानी मानी एक्टर प्रीति जिंटा। जो तीन बार संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज गईं।और डुबकी लगाकर लौटते ही सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग और टॉक्सिक मेंटेलिटी को लेकर लिख दिया। अगर आप अपने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं तो आप 'भक्त' हैं और अगर आप एक प्राउड हिंदू या भारतीय हैं तो आप 'अंधभक्त' हैं। और उनकी इस बात से लगता है सबसे ज्यादा तकलीफ मोदी विरोधी पत्रकार आरफा खानम शेरवानी को हुई। इसीलिये उन्होंने प्रीति जिंटा की पोस्ट पर तंज मारते हुए लिख दिया।प्रीति जिंटा को कोई फिल्म में साइन कर ले, Proud Hindu और PM Praiser जैसी फिल्म में उनके लिए कोई रोल क्यों नहीं है, लगता है इंडस्ट्री को उनकी देशभक्ति और वफादारी याद नहीं आई।

प्रीति जिंटा ने जैसे ही प्राउड हिंदू और पीएम मोदी की बात की। सबसे ज्यादा तकलीफ आरफा खानम शेरवानी को होने लगी।और उन्हें इशारों ही इशारों में बेरोजगार बता दिया।जिस पर प्रीति जिंटा के एक फैन ने आरफा खानम शेरवानी को जवाब देते हुए कहा  "प्रीति जिंटा तुम्हारी जैसी 100 नौकरानी रख सकती हैं, Yes Or No। बस फिर क्या था। बॉलीवुड के बाबू भइया के नाम से मशहूर एक्टर परेश रावल को भी शरारत सूझी। और उन्होंने भी इस पोस्ट पर लिख दिया। No, क्योंकि आप कचरा साफ करने के लिए कचरा बीनने वालों को नहीं रखते"


परेश रावल की इस पोस्ट को बीस लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा। जिनमें एक नाम आरफा खानम शेरवानी का भी था जिनकी तुलना परेश रावल ने कचरे से कर दी थी।  यही वजह है कि परेश रावल पर भड़कते हुए आरफा खानम शेरवानी ने लिखा "ओह, परेश रावल के लिए यह कितना शानदार करियर रहा है! सम्मानित अभिनेता से लेकर पूर्णकालिक ट्विटर ट्रोल तक, यह सब सिर्फ सत्ता के लिए किया गया, और अगर आपको लगता है कि आप मेरा अपमान कर रहे हैं, तो आप असफल हो गए हैं, एक नौकरानी का काम ध्यान आकर्षित करने वाले ट्विटर ट्रोल से ज्यादा सम्मान का हकदार है"

बात यहीं खत्म नहीं होती। परेश रावल ने पत्रकार आरफा खानम शेरवानी की तुलना नौकरानी से कर दी तो आरजे सायमा को भी बुरा लग गया। और वो भी आरफा खानम के लिए परेश रावल से भिड़ गईं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा " Shame On You Paresh Rawal, What a downfall from a great actor! 

पीएम मोदी की तारीफ करने की वजह से प्रीति जिंटा को ट्रोल करने चलीं आरफा खानम को परेश रावल ने जवाब दे दिया तो आरजे सायमा के लिए ये परेश रावल का डाउन फाल हो गया। लेकिन परेश रावल भी ठहरे परेश रावल। वो भला जवाब देने से कहां चूकने वाले थे। उन्होंने भी आरजे सायमा को पलट कर जवाब देते हुए लिखा  "तो अगर मैं आपके बारे में अच्छी बातें कहूं तो क्या मैं फिर से अच्छा इंसान और महान अभिनेता बन जाऊंगा?

परेश रावल के इस एक तंज के बाद आरजे सायमा का जवाब नहीं आया। क्योंकि परेश रावल ने कह दिया कि अगर मैं आपके बारे में अच्छी बात नहीं लिखूंगा तो आपके लिए अच्छा एक्टर हूं और अगर आपके लिए अच्छी बातें नहीं लिखूंगा तो मैं अच्छा एक्टर नहीं हूं।यानि सारी बातें सहूलियत की हो गई है। बिल्कुल वैसे ही। जैसे आज की मीडिया का हाल है। अगर कोई मीडिया मोदी सरकार की तारीफ कर रहा है तो उसे गोदी मीडिया कह दिया जाता है। और अगर कोई मीडिया सिर्फ मोदी विरोध कर रहा है तो उसे विपक्ष का चमचा कह दिया जा रहा है। बहरहाल प्रीति जिंटा ने प्राउड हिंदू और पीएम मोदी की तारीफ पर जो बहस छेड़ी। उस पर परेश रावल ने जिस अंदाज में आरजे सायमा और आरफा खानम शेरवानी को जवाब दिया है। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement