Pahalgam: Rafal की तुलना खिलौने से करना Ajay Rai को पड़ा भारी, पाकिस्तानी मीडिया में छा गये !
Pahalgam: Indian Army के जिस राफेल विमान से पाकिस्तान भी खौफ खाता है, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उस राफेल की तुलना महज एक खिलौने से कर दी, इधर भारत में जैसे ही अजय राय ने राफेल विमान का मजाक उड़ाया, उधर पाकिस्तानी मीडिया में उनकी चर्चा होने लगी और ARY जैसे पाकिस्तानी चैनल पर भी अजय राय की इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाई गई, क्या है पूरा मामला देखिये ये रिपोर्ट !

पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में जब धर्म पूछ कर 26 निर्दोष लोगों की जान ली. तो इस आतंकी वारदात के खिलाफ पूरा देश एक हो गया.यहां तक कि जिस हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मोदी सरकार का सबसे बड़ा विरोधी माना जाता है. वो भी राजनीति छोड़ कर इस मुश्किल वक्त में मोदी सरकार के साथ खड़े नजर आए. और हर मोर्चे पर पाकिस्तान की बखिया उधेड़ते नजर आए.
बात बात पर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले ओवैसी भी ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है. ये वक्त भारत सरकार के साथ खड़े होने का है. क्योंकि यहां बात पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की है. जब हम आपस में ही लड़ेंगे तो पाकिस्तान से कैसे लड़ेंगे. ये बात मोदी के धुर विरोधी ओवैसी भी समझते हैं. लेकिन लगता है दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को समझ में नहीं आ रहा है. इसीलिये जिस राफेल विमान को भारतीय सेना की ताकत माना जाता है. जिस राफेल विमान से पड़ोसी पाकिस्तान भी थर थर कांपता है. कांग्रेस उस राफेल का ही मजाक उड़ाने में लगी हुई है. वो भी सिर्फ इसलिये. क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातनी परंपरा के तहत भारत में नए नए आए राफेल पर नींबू मिर्च बांध दिया था.
ये बात तो आप भी जानते हैं कि किसी देश के साथ जंग लड़ना कोई गली मोहल्ले की लड़ाई नहीं है कि हाथ में लाठी-डंडा लेकर उतर गये मैदान में. किसी देश के खिलाफ जंग छेड़ने से पहले रणनीति बनानी पड़ती है. और तय समय के हिसाब से जंग होती है या फिर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसी बड़ी कार्रवाई की जाती है. लेकिन लगता है कांग्रेस को ये बात समझ में नहीं आ रही है. इसीलिये यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता मोदी सरकार का विरोध करते करते अपनी ही भारतीय सेना के ताकतवर राफेल विमान का मजाक उड़ाने लगे.
भारतीय सेना के जिस राफेल विमान से पाकिस्तान भी खौफ खाता है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उस राफेल की तुलना महज एक खिलौने से कर दी. और जब अपने ही देश के लोग राफेल विमान का मजाक उड़ाएंगे तो भला पड़ोसी पाकिस्तान कैसे पीछे रह सकता है. इधर भारत में जैसे ही अजय राय ने राफेल विमान का मजाक उड़ाया. उधर पाकिस्तानी मीडिया में उनकी चर्चा होने लगी. और ARY जैसे पाकिस्तानी चैनल पर भी अजय राय की इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाई गई.
भारतीय राफेल विमान का मजाक उड़ाकर पाकिस्तानी मीडिया में छाए कांग्रेस नेता अजय राय की इस तस्वीरों पर पत्रकार अमन चोपड़ा ने लिखा " पाकिस्तान ने अजय राय के बयान को हथियार बनाकर भारत का मजाक उड़ाना शुरू किया, कांग्रेस एक और एडवाइजरी लाएगी ? BJP कहती है कि ये सब राहुल गांधी के ही इशारे पर हो रहा है
झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी अजय राय पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि "पाकिस्तान के समाचार पत्र, चैनल में सुर्ख़ियां बटोर रहे पाकिस्तानी परस्त कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देखिए और कांग्रेस पार्टी के मोदी विरोध में सेना के मनोबल को तोड़ने की साज़िश को समझिए"
मेजर सुरेंद्र पुनिया ने कांग्रेस की हरकत पर लिखा "UP कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भारतीय सेना का मजाक उड़ा कर पाकिस्तानी चैनलों में पाकिस्तान के हीरो बन गए हैं कैसे लीचड़ लोग हैं ये कांग्रेसी, जब पूरा देश आतंकी पाकिस्तान से लड़ने की तैयारी कर रहा है तो यह दुश्मन देश के साथ और भारत की सेना के खिलाफ खड़े हैं, ये सब राहुल गांधी की स्वीकृति के बिना हो ही नहीं सकता ! दो दिन पहले इनका पूर्व CM सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहा था"
राफेल विमान की एक खिलौने से तुलना करने वाले कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी तो बीजेपी पत्रकार भी कांग्रेस की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं. क्योंकि एक तरफ तो कांग्रेस बयान जारी करके कहती है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में हम भारत सरकार के साथ हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता ही भारतीय सेना के राफेल विमान का मजाक उड़ा कर पाकिस्तान के हाथ का खिलौना बन रहे हैं. बहरहाल ऐसे मुश्किल हालात में भी कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है.