RSS की शाखा देख गाली-गलौच पर उतरा मुस्लिम युवक, आपत्तिजनक Video बनाया, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी फरहान
छतरपुर के बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम के पास का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो फरहान निजामी नाम के शख्स ने बनाया था. जिसमें वह RSS को देशद्रोही कहते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था.
Follow Us:
मध्य प्रदेश के छतरपुर में RSS पर अभद्र टिप्पणी करने वाला फरहान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. फरहान निजामी ने RSS पर बदजुबानी करते हुए वीडियो बनाया था. वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज करवाते हुए केस दर्ज करवाया था.
मामला 29 अक्टूबर का है, जब छतरपुर के बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम के पास का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो फरहान निजामी नाम के शख्स ने बनाया था. जिसमें वह RSS को देशद्रोही कहते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. वीडियो में फरहान RSS को चप्पलों से मारने की बात कर रहा था. इसके अलावा वह कहता है, देखो भैया, यह RSS की गैंग जा रही है. हम यहां आए थे, शाखा चल रही थी. वह हमें देखकर भाग गई है.
फरहान कहता है, ‘मुझे यह समझ नहीं आता इन लोगों ने देश के लिए किया ही क्या है, न इन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी. वक्त आने दो नाम और निशान मिटा दिया जाएगा.’
भड़के हिंदू संगठन, पुलिस ने किया अरेस्ट
फरहान निजामी ने RSS पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था. इसके बाद विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल ने विरोध जताया था. VHP के एक नेता ने बताया कि, स्टेडियम में संघ की श्री राम तरुण व्यवसाई शाखा लगती है. जहां फरहान निजामी आया और संगठन के लोगों को अपशब्द कहते हुए वीडियो बनाने लगा. इतना ही नहीं VHP ने फरहान पर धमकी देने और अवैध हथियार साथ में लाने का भी आरोप लगाया है. हिंदू संगठनों का कहना है, उसने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए उसके खिलाफ BNS की धारा 2023, 296, 353(2) और सूचना औद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने फरहान को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें