Advertisement

‘खूबसूरत लड़की दिखने पर दिमाग…’ रेप पर कांग्रेस MLA बरैया का घिनौना बयान, बवाल के बीच राहुल गांधी संग आए नजर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इंदौर दौरे पर हैं. इस बीच उन्हीं की पार्टी के विधायक फूल सिंह बरैया ने रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. जिस पर अब उन्हें सस्पेंड करने की मांग की जा रही है.

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
03:58 PM )
‘खूबसूरत लड़की दिखने पर दिमाग…’ रेप पर कांग्रेस MLA बरैया का घिनौना बयान, बवाल के बीच राहुल गांधी संग आए नजर

Congress MLA Phool Singh Baraiya: ‘लड़कों से गलती हो जाती है…’ UP के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की इस टिप्पणी को अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने बीट किया है. एमपी के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बेहद ही अंसवेदनशील और अमर्यादित टिप्पणी की है. जिस पर कांग्रेस चौतरफा घिर गई है. 

'खूबसूरत लड़की दिखने पर दिमाग विचलित हो सकता है और रेप जैसी घटनाएं हो सकती हैं. एससी-एसटी और ओबीसी समाज में कोई खूबसूरत लड़की नहीं होती.’ ये शब्द हैं कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के, जिन्होंने बिना If But के सीधे साफ शब्दों में ये बयान दिया है. उनका ये बयान किसी वायरल वीडियो का पार्ट नहीं है. उन्होंने ये असंवेदनशील टिप्पणी मीडिया के सामने की है. 

SC-ST समाज की महिलाएं...

फूल सिंह बरैया यहीं नहीं थमे. उन्होंने SC-ST समाज की महिलाओं पर भी शर्मसार करने वाली टिप्पणी की. बरैया ने कहा, ‘कुछ ग्रंथों में अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं के साथ सहवास को काशी तीर्थ के बराबर पुण्य बताया गया है.’ हालांकि वह ग्रंथ कौनसा है ये कांग्रेस विधायक ने नहीं बताया. 

जब मीडिया ने उनसे ग्रंथ के बारे में पूछा तो फूल सिंह बरैया ने किसी ‘रुद्रयामल तंत्र’ नाम की किताब का जिक्र करते हुए कहा, रेप कोई अकेला व्यक्ति नहीं करता, बल्कि चार पांच लोग मिलकर करते हैं.  इसी सोच के कारण 4 माह और 10 माह की बच्चियों तक के साथ रेप हो रहा है. फूल सिंह बरैया खुद दलित समाज से आते हैं और समाज की लड़कियों पर ओछी टिप्पणी की. बरैया के अनुसार, आरोपियों के मन में यह गलत धारणा रहती है कि ऐसे कृत्य से उन्हें पुण्य मिलेगा और इसी सोच के चलते SC-ST और ओबीसी समाज की बच्चियां निशाना बनती हैं. 

राहुल गांधी के इंदौर दौरे में साथ आए नजर

फूल सिंह बरैया का बयान कांग्रेस पार्टी के गले की फांस बन गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बरैया पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, 'रेप किसी भी स्थिति में जस्टिफाई नहीं किया जा सकता. अपराध करने वाला अपराधी होता है, उसकी कोई जाति या धर्म नहीं होती.

कांग्रेस के बाकी नेताओं ने भी फूल सिंह बरैया के बयान से दूरी बना ली है. इंदौर दौरे के दौरान राहुल गांधी और जीतू पटवारी के साथ फूल सिंह बरैया भी नजर आए. जिस पर कांग्रेस बुरी तरह घिर गई है. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, जीतू पटवारी और फूल सिंह बरैया की फोटो सामने आई है. जिसमें फूल सिंह बरैया पहली पंक्ति में नजर आ रहे हैं. 

पार्टी से बाहर करने की मांग 

फूल सिंह बरैया के बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और महिला समूहों ने आक्रोश जताया है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी से बरैया को बाहर करने की मांग की है. 

वहीं, केंद्रीय मंत्री और एमपी के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने भी बरैया के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ऐसे शर्मनाक बयान कभी नहीं देने चाहिएं. यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बहुत ही दुखद है.  बेटियां मेरे लिए देवी जैसी हैं. हम बेटियों को जाति और समाज के आधार पर बंटते नहीं देख सकते. क्या आप बेटियों को भी बांटेंगे? 

यह भी पढ़ें

हो सकता है बवाल बढ़ने पर कांग्रेस के ये माननीय माफी मांग लें, जुबान फिसल गई, तोड़-मरोड़कर पेश करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लें, लेकिन कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान कोई जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि बीमार, विकृत और आपराधिक सोच का सार्वजनिक प्रदर्शन है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें