Advertisement

लप्पू सा सचिन’ कहने वाली मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को वापस भेजने की मांग की..

लप्‍पू सा सचिन कहने वालीं मिथिलेश एक बार फिर सीमा हैदर पर फायर हैं. अब उन्होंने आतंकी हमले को लेकर सीमा हैदर और पाकिस्तान पर निशाना साधा है.

Created By: NMF News
01 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:25 AM )
लप्पू सा सचिन’ कहने वाली मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को वापस भेजने की मांग की..

सीमा हैदर. एक ऐसा नाम, जो पाकिस्तान से आई मोहब्बत की कहानी में भारत की सरज़मीं पर दर्ज हुआ. लेकिन अब वही नाम फिर से विवादों में है. केवल सीमा ही नहीं. एक बार फिर चर्चा में है वो महिला जो सीमा हैदर को जब से वह भारत आई हैं तब से उनको वापस भेजना चाह रही है. अब पहलगाम हमले के बाद फिर से उस महिला ने भारत सरकार से अपील की है कि सीमा को जल्द पाकिस्तान वापस भेजा जाए. कौन है ये महिला और क्यों कर रही सीमा हैदर की वापसी की मांग. चलिए जानते हैं.

सचिन मीणा और सीमा हैदर की प्रेम कहानी जिन दिनों सुर्खियां बनी थीं, एक और किरदार की जमकर चर्चा हुआ करती थी. इस किरदार का नाम मिथिलेश भाटी है. ये वही है जिसने सचिन मीणा को लप्पू और झिंगूर कह कर बुलाया था. ((लप्पू वाला वीडियो प्ले होगा))

मिथिलेश एक बार फिर सीमा हैदर पर फायर हैं. अब उन्होंने आतंकी हमले को लेकर सीमा हैदर और पाकिस्तान पर निशाना साधा है और सीमा को वापस पाकिस्तान लौटने को कहा.

मिथिलेश भाटी ने कहा -'सीमा हैदर पाकिस्तान का कचरा है. उसे वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए. भारत में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है.' 

बता दें कि मिथिलेश भाटी ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए सीमा को भी आड़े हाथों ले लिया. पाकिस्तान को कायर बताते हुए मिथिलेश ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करना पाकिस्तान की आदत है. उन्होंने सीमा हैदर को पाकिस्तान की बेटी बताते हुए उस पर भरोसा करने को गलत बताया है. उन्होंने सवाल उठाया कि सीमा हैदर ने इस हमले पर अब तक कोई बयान क्यों नहीं दिया है.

दरअसल, जहां पहलगाम हमले पर देश का एक-एक नागरिक इसकी निंदा कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ सीमा के तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. जिसके कारण वह सवालों के घेरे में आ गई है.

एक न्यूज चैनल को दिए गए बयान में इसी बात का जिक्र मिथिलेश ने किया. मिथिलेश ने कहा कि -"पाकिस्तान का कोई भी आदमी किसी का सगा नहीं हो सकता. सीमा पर भरोसा करना गलत है, क्योंकि वह पाकिस्तान की बेटी है. सीमा हैदर हर छोटी-बड़ी बात पर वीडियो बनाती है, लेकिन, पहलगाम में हुए इतने बड़े हमले पर उसने एक शब्द भी नहीं कहा. जिस दिन हमला हुआ, उसी दिन सीमा हैदर ने अपने बच्चों के साथ तिरंगा फहराते हुए वीडियो डाला." ये सब दिखावटी देशभक्ति बताया.

सीमा हैदर के बार-बार सनातनी हिंदू होने के दावों पर भी मिथिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी सच्चा हिंदू अपने कमरे में मंदिर और मूर्तियों की इस तरह नुमाइश नहीं करता. उनके अनुसार, यह सब सीमा हैदर की ‘नौटंकी’ का ही एक हिस्सा है, जिसका मकसद सिर्फ लोगों की सहानुभूति बटोरना है.

बता दें कि कुछ दिन पहले जब सरकार के तरफ से ये आदेश आया कि पाकिस्तान के लोग वापस पाकिस्तान चले जाएं. तब सीमा हैदर ने भारत सरकार से गुहार लगाई थी और कहा था कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मुझे भारत में ही रहने दें.

वहीं सोशल मीडिया में सीमा हैदर की वापसी के लिए अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कई लोग सवाल कर रहे हैं कि जिन लोगों के पास वैध कागजात थे उनको तो वापस भेज दिया लेकिन अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करने वाली सीमा पर मेहरबानी क्यों. किसी का कहना है सीमा हैदर को जल्द से जल्द वापस भेजा जाए. तो कोई ये कह रहा है कि भारत में सीमा हैदर की कोई जरूरत नहीं है.

बता दें कि, इसी साल सीमा ने 18 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया था. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की निवासी सीमा मई 2023 में कराची में अपने घर को छोड़कर बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. उसने जुलाई में उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में 27 साल के सचिन के साथ रहते पकड़ा. मामले की जांच यूपी एटीएस ने भी की थी और अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी है, लेकिन सीमा हैदर के भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने और विदेशी पंजीकरण कार्यालय दस्तावेज सत्यापन की रिपोर्ट नहीं मिलने से पुलिस सीमा हैदर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. बहरहाल, सरकार का सीमा हैदर पर क्या रुख होगा ये देखने वाली बात होगी.


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें