Advertisement

शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति ने रख लिया पूरा पैसा, सास-ससुर ने लगाया आरोप, स्मृति ने भी दिया जवाब

शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति ने रख लिया पूरा पैसा, सास-ससुर को छोड़ा ? मोदी तक पहुंची बात

12 Jul, 2024
( Updated: 12 Jul, 2024
11:03 AM )
शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति ने रख लिया पूरा पैसा, सास-ससुर ने लगाया आरोप, स्मृति ने भी दिया जवाब
Anshuman Singh : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लाल कैप्टन Anshuman Singh 19 जुलाई 2023 को शहीद हो गए, सियाचिन ग्लेशियर में तैनाती के दौरान भारतीय सेना के टेंट में आग लग गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ था, कैप्टन अंशुमान तो इस आग की लपेट में आने से शहीद हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी कई साथी जवानों को आग में फंसने से बचा लिया था, साथियों को बचाने की कोशिश में ही कैप्टन अंशुमान शहीद हुए थे, यही वजह है कि उनकी इसी बहादुरी के लिए 5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद की पत्नी स्मृति सिंह और मां मंजू सिंह को कीर्ति चक्र सौंपा, लेकिन अब इसी वजह से शहीद अंशुमान के घर में बवाल मच गया है, क्योंकि शहीद अंशुमान के माता पिता ने आरोप लगाया है कि बहु स्मृति सिंह कीर्ति चक्र और सब कुछ लेकर चली गई, जिसके बाद उनके पास कुछ नहीं बचा है, अब जैसे ही ये आरोप उनकी तरफ से लगाए गए हंगामा मच गया और बात मोदी सरकार तक पहुंच गई




शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप सिंह JCO के पद से सेना से रिटायर्ड हैं, उन्होंने कहा। बहू स्मृति यहां से सब कुछ लेकर चली गई, उसने अपना एड्रेस भी चेंज करवा लिया, हमारे पास कीर्ति चक्र की कोई रिसीविंग भी नहीं है, बेटे की फोटो पर कीर्ति चक्र भी नहीं लगा सकता, वह भी बहू ले गई।


शहीद अंशुमान की मां मंजू सिंह ने कहा, बहुएं भाग जाती हैं, माता-पिता का भी सम्मान होना चाहिए, हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से आग्रह किया कि सेना में शहीद होने वाले युवाओं के परिवार में बहू के अलावा माता-पिता का भी ख्याल रखना चाहिए


स्मृति ने इन आरोपों पर कहा। जिसकी जैसी सोच, वो वैसा ही कहेगा, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अभी मैं बाहर आई हूं

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement