Advertisement

जमकर पिलाई शराब...फिर कान में जहर डालकर प्रेमी के साथ पति को उतारा मौत के घाट, सोनम-मुस्कान से भी खतरनाक निकली रमादेवी

तेलंगाना के करीमनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. यह पूरा मामला करीमनगर शहर के किसान नगर का है. आरोपी महिला ने अपने पति के कान में हर्बीसाइड डालकर उसकी हत्या की. दरअसल, 29 जुलाई को हुई इस घटना को लेकर पुलिस में एक गुमशुदगी की शिकायत सामने आई थी, जिसके आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

08 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:20 AM )
जमकर पिलाई शराब...फिर कान में जहर डालकर प्रेमी के साथ पति को उतारा मौत के घाट, सोनम-मुस्कान से भी खतरनाक निकली रमादेवी
Image Credit/MetaAi

तेलंगाना के करीमनगर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. अब तक आपने हत्या करने की कई सारी तरकीबें देखी होंगी, लेकिन यह मामला सबसे हटकर है. यहां न तो किसी हथियार का इस्तेमाल किया गया और न ही शरीर को काटा गया. इस हत्याकांड में आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक ऐसी तरकीब निकाली, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. उसने यूट्यूब पर देखकर हत्या करने वाली खतरनाक चीज ढूंढ निकाली, जिससे पति को एक खरोच तक नहीं आई और उसकी मौत भी हो गई. आपको बता दें कि यह पूरा मामला करीमनगर शहर के किसान नगर का है. 

पति के कान में जहर डालकर उतारा मौत के घाट

बता दें कि तेलंगाना के करीमनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. यह पूरा मामला करीमनगर शहर के किसान नगर का है. आरोपी महिला ने अपने पति के कान में हर्बीसाइड डालकर उसकी हत्या की. दरअसल, 29 जुलाई को हुई इस घटना में पुलिस में एक गुमशुदगी की शिकायत सामने आई थी, जिसके आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कैसे दिया घटना को अंजाम?

करीमनगर के पुलिस आयुक्त गौश आलम के मुताबिक, करीमनगर शहर के किसान नगर में एक 38 साल की महिला का 50 साल के पुरुष के साथ विवाहित संबंध था. उसका पति शराब का आदी था, जिसकी वजह से महिला ने अपने प्रेमी केसरी श्रीनिवास के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. महिला और प्रेमी अपने प्लान के मुताबिक पति को एक मुलाकात के बहाने शहर के बाहरी इलाके में गए. जहां उसे जमकर शराब पिलाई. उसके बाद जब वह बेहोश हुआ, तो उसके कान में खरपतवार कीटनाशक डाल दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई

पति की हत्या के बाद पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

महिला ने अपने पति की हत्या करने के बाद खुद पर शक से दूर करने के लिए एक खास षड्यंत्र रचा. उसने पुलिस में अपनी पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने पूछताछ के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन महिला के बयानों में पुलिस को कुछ गड़बड़ी महसूस हुई. उसके बाद जब गहराई से मामले की जांच शुरू हुई, तो सामने आया कि महिला ने खुद अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल आगे जारी है.

मुस्कान और सोनम से चार कदम आगे निकली रमा देवी 

बता दें कि पिछले कई महीनों में देश में पति की हत्या करने के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जो इतने डरावने हैं कि वह उदाहरण बन गए हैं. चाहे आप इंदौर की सोनम रघुवंशी को देख ले या फिर मेरठ की मुस्कान को इन दोनों ने अपने पति की हत्या जिस प्लान के साथ की. उसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए, लेकिन अगर देखा जाए, तो तेलंगाना की रमादेवी मुस्कान और सोनम से भी चार कदम आगे निकली. उसने ऐसा हथकंडा अपनाया की कोई सोच भी नहीं सकता. 

यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनी हत्या की प्लानिंग 

खबरों के मुताबिक, रमादेवी ने अपने पति की हत्या करने से पहले यूट्यूब पर कई तरकीबें ढूंढी. इनमें सबसे आसान तरीका उसे कान में कीटनाशक दवाई डालकर हत्या करने का लगा, लेकिन रमादेवी का यह तरीका भी पुलिस के सामने फेल हो गया और वह पकड़ी गई. 

कैसे हुई प्रेमी से मुलाकात? 

यह भी पढ़ें

बताया जा रहा है कि रमादेवी तेलंगाना का प्रसिद्ध पकवान सर्वपिंडी बेचती थी, इस दौरान उसके ठेले पर कई ग्राहक आते थे. उन्ही ग्राहकों में से एक और शख्स आता था. जिससे रमादेवी की नजदीकियां बढ़ने लगी, फिर दोनों में दोस्ती हुई और उसके बाद प्यार में तब्दील हो गया.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें