नीतीश के चक्कर में लालू की बेइज्जती, कंबल बांट रहे शख़्स ने खोल दिया काला चिट्ठा !

बिहार में राजनीति गरमाई हुई है, इस बीच युवा चेतना के प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बड़ी बात कही, सुनिए

Author
04 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:53 AM )
नीतीश के चक्कर में लालू की बेइज्जती, कंबल बांट रहे शख़्स ने खोल दिया काला चिट्ठा !

लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को खुला ऑफ़र दे रहे हैं और इंडिया ब्लॉक में स्वागत करने के लिए तैयार, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड में बिहार में राजनीति गरमाई हुई है, लेकिन लालू जो राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके बाद उन्हें करारा जवाब भी मिल रहा है। सबसे पहले तो नीतीश की JDU ने ही लालू को भाव नहीं दिया, वहीं अब दूसरी तरफ़ पिछड़े, दलित और वंचित की बात करने वाले लोग लालू और उनके बेटों को नसीहत देते हुए कह रहे हैं कि, लालू परिवार वंचित वर्ग का विरोधी।

जी हां, कड़ाके की सर्दी में युवा चेतना सड़कों पर है, युवा चेतना के प्रमुख रोहित कुमार सिंह अपने साथियों के साथ ठंड के इस मौसम में यूपी-बिहार में कंबल लेकर गांव-गांव घूम रहे हैं और गरीबों को बांट रहे हैं, वो चाहे बलिया हो, बक्सर हो या फिर पटना, युवा चेतना के प्रमुख हर जगह पहुंचकर असहाय लोगों की इस ठंड में मदद कर रहे हैं। इस दौरान बिहार में कंबल वितरण करने के दौरान लोगों का दुख दर्द सुनते हुए रोहित सिंह बता रहे हैं कि जो लालू यादव और उनका परिवार पिछड़े, दलित और वंचितों की बात करता है, वो झूठ है, लालू परिवार वंचित वर्ग का विरोधी है, जबकि हम समाज में समानता की स्थापना चाहते हैं।

बता दें कि, युवा चेतना का इस सर्दी में टारगेट है कि देश भर में 1 लाख लोगों के बीच वो कंबल का वितरण करें, जिसके तहत उन्होंने बलिया, बक्सर, पटना में हज़ारों लोगों को कंबल वितरित किया। गरीब और जरूरतमंद लोगों का सहारा बन रहे युवा चेतना के प्रमुख रोहित सिंह लगातार ये काम कर रहे हैं, इस दौरान वो बिहार में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं। फ़िलहाल जिस तरह से बिहार में सियासत गरमाई है, उसमें आगे क्या कुछ होगा ये तो नीतीश कुमार ही जानें, लेकिन जिस तरह से रोहित सिंह काम कर रहे हैं, उसकी खूब तारीफ़ की जा रही है।

यह भी पढ़ें


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें