Advertisement

Agniveer योजना पर Kangana ने दिया ऐसा तगड़ा बयान, Rahul Gandhi बर्दाश्त नहीं कर पाएँगे

अग्निवीर को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, अग्निवीर को लेकर जिस तरह की बातें संसद में हुई वो काफ़ी हैरान करने वाली है।संसद में अग्निवीर पर हुई बहस को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था की सरकार के लिए अग्निवीर यूज एंड थ्रो मज़दूर है, लोकसभा में राहुल ने कहा था की सरकार अन्गिवीरों को न पेंशन देती है, ने मुआवज़ा और न ही शहीद का दर्जा देती है।

06 Jul, 2024
( Updated: 06 Jul, 2024
08:04 AM )
Agniveer योजना पर Kangana ने दिया ऐसा तगड़ा बयान, Rahul Gandhi बर्दाश्त नहीं कर पाएँगे

अग्निवीर को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। अग्निवीर को लेकर जिस तरह की बातें संसद में हुई वो काफ़ी हैरान करने वाली है।संसद में अग्निवीर पर हुई बहस को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था की सरकार के लिए अग्निवीर यूज एंड थ्रो मज़दूर है।लोकसभा में राहुल ने कहा था की सरकार अन्गिवीरों को न पेंशन देती है, न मुआवज़ा और न ही शहीद का दर्जा देती है। राहुल गांधी ने पंजाब के अग्निवीर अजय सिंह का ज़िक्र करते हुए सरकार की आलोचना की थी। जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ ने अग्निवीर अजय सिंह के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दिए जाने ककी बात कही थी।

हालाँकि राहुल गांधी सोशल मीडिया पर राजनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राहुल गांधी ने अग्निवीर के मुद्दे को उठाकर तरह तरह के दावे कर डाले थे और संसद मेंम बवाल काट दिया था।जिसके बाद अब एक बार फिर से अग्निपथ योजना को लेकर बहस होने लगी है। वहीं इसी बीच मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत  ने इस योजना का समर्थन किया है।

बता दें कि कंगना रनौत ने अग्निवीर योजना के समर्थन में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।कंगना ने लिखा की - मैं पूरी तरह से सहमत हूं. मैं भी छोटे से गांव से आती हूं. मुझ में भी तब कॉन्फिडेंस नहीं था. मैंने भी वो सब चुनौतियां फेस की है जो गांव से आने वाले और सरकारी हिंदी मीडियम क्लास के बच्चे फेस करते हैं. मगर आर्मी में कुछ समय सर्विस करना काफी शानदार होता. बेशक थोड़े ही समय के लिए काम किया होता. इससे पर्सनैलिटी और कैरेक्टर के साथ साथ डिसिप्लिन आता है. साथ ही सोल्जर बनने का मौका भी मिल सकता था. बस फिर तो दुनिया जीतने के लिए और क्या ही चाहिए होता है. कल्पना कीजिए, आपको इतनी ट्रेनिंग के लिए भुगतान भी किया जा रहा है. काश मुझे भी ये मौका तब मिला होता. मैं भी ट्रेंड हो पाई होती एक सोल्जर की तरह. मेंटली, इमोशनल और फिजिकली मजबूत होती. सोचो #अग्निवीर योजना.'

कंगना के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कंगना ने भी कुछ यूज़र्स का जवाब भी दिया है।कंगना के पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा - चार साल बाद क्या? 'सो कोल्ड सोल्जर' क्या आपके घर के बाहर गार्ड की नौकरी करेंगे?' 

 अब इस यूज़र का जवाब देते हुए कंगना ने कहा की -  'कोई भी नौकरी छोटी बड़ी नहीं होती है. यहां तो सीआरपीएफ और बीएसएफ में उन्हें रिजर्वेशन भी मिलेगा. आप लोग उन्हें अपमानित करना बंद करें. यूनिवर्सिटी टॉपर होकर लोग सड़क पर खड़े होकर डोसा या बिरयानी बेच सकते हैं और अपने टेलेंट के हिसाब से करोड़ों रुपये हर महीने कमा रहे हैं. कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता. ये तो आपकी क्षमता पर निर्भर करता है. ये बात आपने सही कही कि खुद की सिक्योरिटी कंपनी खड़ी करना भी एक अच्छा ऑप्शन है.'

अब कंगना ने जिस तरह से अग्निवीर योजना का समर्थन किया है।वो सुनने के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी को भी ज़ोर का झटका ज़रूर लेगा।कंगना ने राहुल का नाम लिए ही बिना ही उन्हें जमकर लताड़ा है।जिस तरह से मोदी विरोध में अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश की है। उसकी वजह से  वो कई लोगों के निशाने पर आ रहे हैं ।वहीं हाल ही में संसद में अग्निवीर को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया था।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें