Advertisement

जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।

Created By: NMF News
28 Feb, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:32 PM )
जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस
हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री और राज्यसभा की पूर्व सदस्य जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया। यह खबर खुद जयप्रदा ने शेयर की है।  गुरुवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत भाई की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में एक नोट भी लिखा और अपने फॉलोअर्स को अपने भाई के निधन की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, "बहुत दुख के साथ मैं आपको अपने बड़े भाई राजा बाबू के निधन की सूचना दे रही हूं। आज दोपहर 3:26 बजे हैदराबाद में उनका निधन हो गया। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।"


इससे पहले, अभिनेत्री सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में दिखाई दीं, और उन्होंने खुलासा किया कि ‘डफली वाले डफली बजा’ गीत मूल रूप से फिल्म ‘सरगम’ का हिस्सा नहीं था।विशेष एपिसोड के दौरान, प्रतियोगी बिदिशा ने 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' और 'डफली वाले डफली बजा' गाने गाए।

जया प्रदा इस परफॉर्मेंस से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें ‘डफली वाले डफली बाजा’ फिल्म के दिनों की याद आ गई। अभिनेत्री ने गाने से जुड़े कुछ पर्दे के पीछे के किस्से भी साझा किए।

उन्होंने कहा, "मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती, लेकिन जिस तरह से आपने यह गाना गाया है, उसने मुझे आज लता दीदी की याद दिला दी है। आप वाकई शानदार हैं। वास्तव में, मुझे कहना होगा कि इस गाने को आजमाना आसान नहीं है, लेकिन आपने इसे बेहतरीन तरीके से गाया है।

दरअसल, 'डफली वाले डफली बजा' गाना फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाला था क्योंकि हमारे पास पहले से ही बहुत सारे गाने रिकॉर्ड और शूट हो चुके थे। लेकिन शूटिंग के आखिरी दिन, सभी ने इसे फिल्माने का फैसला किया और हमने इसे सिर्फ एक दिन में पूरा कर लिया।"

उन्होंने कहा, "जब यह सिनेमाघरों में लगा था, तो लोग शो रोककर बार-बार गाना सुनते थे। यह हम सभी के लिए एक बहुत ही खास गाना था और जया प्रदा के नाम से पहचाने जाने के बजाय, मैं इस गाने के लिए जानी जाती थी।"


Input : IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें