‘दुनियाभर में इस्लाम धर्म…’, मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर चिंतित गिरिराज सिंह, कर दी ये बड़ी मांग
धर्मांतरण के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ने को लेकर सर्वे में खुलासा होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस सर्वे पर लोग गहन चिंतन कर रहे हैं. मैं परेशान हूं कि बिहार और बेगूसराय में भी मुस्लिम धर्म वालों की आबादी तेजी से बढ़ रही है.
Follow Us:
धर्मांतरण के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ने को लेकर सर्वे में खुलासा होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस सर्वे पर लोग गहन चिंतन कर रहे हैं. यह सच है कि दुनिया में इस्लाम धर्म की आबादी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन मैं परेशान हूं कि बिहार और बेगूसराय में भी मुस्लिम धर्म वालों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, यह जांच का विषय है. जो देसी मुसलमान हैं उनसे निवेदन करता हूं कि अररिया और पूर्णिया देसी वर्सेज विदेशी मुसलमान से परेशान है. यह परेशानी कल आपको भी होगी, इसलिए आप लोग बताएं, उसे चिन्हित करने में मदद करें.
बंगाल में मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव के लिए भेजे गए ऑब्जर्वर को हटाने की मांग की जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बंगाल की सरकार ने ब्यूरोक्रेट को पॉलीटलाइज कर दिया है, सबको टीएमसी का वर्कर बना दिया है. बंगाल का चुनाव बंगाल के अधिकारियों के भरोसे संभव नहीं है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement