Advertisement

Isarel: कौन है हमास का आतंकवाद याह्या सिनवार, जिसको बिना मुकदमे के छह महीने तक रखा गया जेल में, जानें सबकुछ

Isarel: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, आईडीएफ और इजरायली सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में हमास नेता याह्या सिनवार मारा गया। हालांकि, हमास की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

18 Oct, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
11:55 AM )
Isarel: कौन है हमास का आतंकवाद याह्या सिनवार, जिसको बिना मुकदमे के छह महीने तक रखा गया जेल में, जानें सबकुछ
Google

Isarel: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, आईडीएफ और इजरायली सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में हमास नेता याह्या सिनवार मारा गया। हालांकि, हमास की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। याह्या सिनवार का जन्म अक्टूबर 1962 में दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शरणार्थी कैंप में हुआ था। खान यूनिस के स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने के बाद सिनवार ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने अरबी भाषा में स्नातक की डिग्री हासिल की।आपको इस खबर में बताते है की कौन है सिनवार, आइये जानते है इस खबर को के बारे में सबकुछ ....

बिना मुकदमे के छह महीने तक जेल में रखा गया

इसके बाद साल 2011 में शादी की जिससे तीन बच्चे हैं। सिनवार को पहली बार 1982 में 20 साल की उम्र में हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया। चार महीने तक प्रशासनिक हिरासत में रखा गया। रिहाई के एक सप्ताह बाद ही फिर से गिरफ्तार किया गया और बिना मुकदमे के छह महीने तक जेल में रखा गया। 1985 में एक बार फिर गिरफ्तार किया गया और आठ महीने की सजा सुनाई गई। साल 1988 में भी सिनवार की गिरफ्तारी हुई। उस पर दो इजरायली सैनिकों के अपहरण और हत्या के साथ ही इजरायल की मदद के संदेह में चार फिलिस्तीनियों की हत्या का आरोप लगाया गया। इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सिनवार ने इजरायल की जेलों में हमास कैदियों की सर्वोच्च नेतृत्व समिति का नेता बना, जहां भूख हड़ताल पर बैठे बंदियों संग जेल अधिकारियों के संघर्ष को मैनेज करने का काम किया। सिनवार ने जेल में रहते हुए कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन कोशिश असफल रहीं।

उन्होंने सुरक्षा मामलों की जिम्मेदारी संभाली

 इसी दौरान सिनवार ने अपने खाली समय का उपयोग पढ़ाई और लेखन में किया। हिब्रू सीखी और राजनीतिक, सुरक्षा और साहित्यिक क्षेत्रों में कई किताबें लिखीं और कुछ का अनुवाद किया। साल 2011 में इजरायली सैनिकों के बदले कैदियों की रिहाई समझौते के तहत रिलीज किया गया।रिहाई के बाद, सिनवार को साल 2012 में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के तौर पर चुना गया, जहां उन्होंने सुरक्षा मामलों की जिम्मेदारी संभाली। साल 2013 में हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ब्रिगेड का नेतृत्व किया। 2017 में गाजा आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख चुना गया, और 2021 में फिर से चार साल के लिए इसी पद पर दोबारा चुन लिया गया। सिनवार के घर पर कई बार बमबारी की गई।

हमास ने सिनवार को अपना नेता नियुक्त किया था

अमेरिका का घोषित 'ग्लोबल टेरेरिस्ट' एक सतर्क और चालाक व्यक्ति के रूप में जाना जाता रहा। इसकी पहचान सार्वजनिक रूप से बहुत कम बोलने वाले शख्स की रही। सिनवार को साल 2023 में 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले का मुख्य आर्किटेक्ट माना जाता है। इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद अगस्त में हमास ने सिनवार को अपना नेता नियुक्त किया था। 

यह भी पढ़ें

Input - IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें