Advertisement

सिर्फ 12 दिन और 52 चुनावी रैलियों-रोड शो से CM Dhami ने माहौल ही बदल दिया | Nikay Election

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक, महज 12 दिनों में ही ताबड़तोड़ 52 रैलियां और रोड शो करने वाले सीएम धामी निकाय चुनाव का माहौल ही बदल दिया है, अब देखना ये है जब ट्रेलर ऐसा है तो पिक्चर कैसी होगी ?

22 Jan, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
04:30 AM )
सिर्फ 12 दिन और 52 चुनावी रैलियों-रोड शो से CM Dhami ने माहौल ही बदल दिया | Nikay Election
फिल्म पुष्पा का वो डायलॉग तो आपने सुना ही होगा। पुष्पा नाम सुन कर फ्लॉवर समझा है क्या। फ्लावर नहीं फायर है मैं फायर।कुछ ऐसे ही हैं बीजेपी के फायरब्रांड नेता पुष्कर सिंह धामी।जिनके बारे में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी है। ये ना झुकेगा ना रुकेगा। आगे बढ़ता ही जाएगा।

राजनाथ सिंह ने जो बात साल 2022 में कही थी। वो एक एक बात उत्तराखंड में होने जा रहे निकाय चुनाव में सच साबित होती दिख रही है। जहां सीएम धामी ने खुद अपने हाथ में निकाय चुनाव की कमान थामी और। पूरे चुनाव प्रचार में फ्रंट फुट पर बैटिंग करते हुए विपक्षी कांग्रेस को घुटने पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक। महज 12 दिनों में ही ताबड़तोड़ 52 रैलियां और रोड शो करने वाले सीएम धामी पूरे चुनाव प्रचार में इसी तरह से दहाड़ते रहे। और कभी सरकार की उपलब्धियों पर वोट मांगा तो कभी राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस की बखिया उधेड़ते रहे। जिसे देख कर ऐसा लगा ये कोई निकाय चुनाव नहीं विधानसभा चुनाव चल रहा है। उन्होंने फ्रंट फुट पर खेलते हुए कांग्रेस को ऐसा उधेड़ा कि जैसे मानो ये निकाय चुनाव एक अकेली बीजेपी ही लड़ रही है। कांग्रेस तो कहीं सीन में ही नजर नहीं आई। यहां तक कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी सीएम धामी ने धर्मनगरी हरिद्वार में रोड शो के जरिये कांग्रेस को बीजेपी की ताकत का अहसास कराया।  

देवभूमि उत्तराखंड की सौ नगर निकायों के लिए सीएम धामी ने कुछ इसी अंदाज में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जहां जबरदस्त जोश देखने को मिला। तो वहीं बेचारी कांग्रेस तो जैसे सदमे में चली गई होगी। क्योंकि सीएम धामी ने इन बारह दिनों में जो ट्रेलर दिखाया है। उसे देख कर लग रहा है 23 जनवरी को होने वाले मतदान में भी इसका जबरदस्त असर देखने को मिलेगा।और जिस तरह से देश में मोदी सरकार।प्रदेश में धामी सरकार है। उसी तरह से निकाय में भी बीजेपी का राज होगा। जिससे ट्रिपल इंजन की सरकार के राज में देवभूमि के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। बहरहाल निकाय चुनाव को भी विधानसभा चुनाव की तरह लड़ने वाले सीएम धामी क्या निकाय चुनाव में भी जीत का भगवा लहरा पाएंगे। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें