Yogi सरकार का खौफ देखना है तो UP से आई दो तस्वीरें देख लीजिये !

Yogi सरकार के फैसले का असर दिखने लगा है जब यूपी के तमाम मस्जिदों से जहां लाउडस्पीकर उतार दिये गये तो वहीं पिछले कई महीनों से सुर्खियों में छाए जिला संभल में तो अलविदा जुमा के दिन गजब ही हो गया जहां विवादित मस्जिद की छत पर चढ़ कर मौलाना को नमाज करनी पड़ी !

Yogi सरकार का खौफ देखना है तो UP से आई दो तस्वीरें देख लीजिये !
देश के दूसरे राज्यों में मस्जिदों के लाउडस्पीकर से भले ही गूंजते होंगी अजानें। और सड़क पर होती होंगी नमाजें। लेकिन बात जब योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश की आती है तो यहां ना तो सड़क पर नमाज होती है। और ना ही मस्जिदों के लाउडस्पीकर से अजान गूंजती है। क्योंकि यहां योगी जैसे सख्त मिजाज वाले मुख्यमंत्री हैं। जिनकी सरकार ने सड़क पर नमाज और मस्जिदों पर लाउडस्पीकर। दोनों ही बैन कर दिया है।

योगी सरकार के इस फैसले का असर भी दिख रहा है।जब यूपी के तमाम मस्जिदों से जहां लाउडस्पीकर उतार दिये गये। तो वहीं पिछले कई महीनों से सुर्खियों में छाए जिला संभल में तो अलविदा जुमा के दिन गजब ही हो गया। जहां विवादित मस्जिद की छत पर चढ़ कर मौलाना को नमाज करनी पड़ी।


संभल से आई इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा " मुल्ला जी मस्जिद की छत पर खड़े होकर गला फाड़ रहे हैं, संभल में बिना किसी लाउडस्पीकर के हुई जुम्मे की नमाज, लाउडस्पीकर्स पहले ही हटा दिए गए थे

दीपक शर्मा नाम के एक यूजर ने लिख दिया "जी हां संभल में मानक अनुरूप लाउडस्पीकर न होने की वजह से प्रशासन ने लाउडस्पीकर हटवाए तो मस्जिद का मौलाना मीनार पे चढ़ गया"

दीपक नाम के वकील ने लिखा "उत्तर प्रदेश के जिला संभल में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के बाद मौलाना द्वारा मस्जिद पर ऊपर चढ़कर जोर-जोर से नमाज पढ़नी पड़ी, संभल धार्मिक व जाति हिंसा को लेकर वहां के मुसलमानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है"

राजेश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा " जुमे की "नमाज" बिना लाउडस्पीकर के ही, जय हो "महाराज"  की "

संभल की मस्जिद से नमाज पढ़ते मौलाना की तस्वीर सामने आई तो सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। तो वहीं आपको बता दें इसी यूपी से एक तस्वीर तो ऐसी भी आई जब वक्फ संशोधन बिल के विरोध के नाम पर एक मुस्लिम युवक बांह पर काली पट्टी बांध कर नमाज पढ़ने जा रहा था। और जैसे ही पुलिस ने टोका। तुरंत काली पट्टी खोल कर पुलिस को दे दी।

यूपी से आई ये तस्वीरें बता रही हैं कि जब योगी जैसे सख्त फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री हों तो उनके आदेशों का ऐसे ही पालन होता है। कहीं मौलाना को खुद ही चिल्ला कर नमाज पढ़नी पढ़ रही है। तो कहीं हाथ पर काली पट्टी बांधना भी भारी पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें