Advertisement

देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2025: अलग-अलग श्रेणियों में 12 पत्रकार हुए सम्मानित, NMF News के फाउंडर परमानंद खेतान को मिला उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर का सम्मान

27 जून को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र में 'देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान' का आयोजन किया गया. इस समारोह में NMF News के फाउंडर परमानंद खेतान को उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (यूट्यूब) के सम्मान से नवाजा गया. इनके अलावा 11 अन्य पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया.

28 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:29 AM )
देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2025: अलग-अलग श्रेणियों में 12 पत्रकार हुए सम्मानित, NMF News के फाउंडर परमानंद खेतान को मिला उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर का सम्मान

देश की राजधानी दिल्ली में इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के स्पीकर हॉल एनेक्सी, कांस्टीटयूशन क्लब में 'देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान' का सफल आयोजन किया गया. इस दौरान अपनी पत्रकारिता से विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुल 12 पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इनमें देश के सबसे बड़े स्वतंत्र डिजिटल यूट्यूब चैनल NMF News के फाउंडर परमानंद खेतान द्वारा मीडिया जगत में एक दशक से ज्यादा समय से उल्लेखनीय योगदान देने पर 'उत्कृष्ट कंटेंट' क्रिएटर श्रेणी में सम्मानित किया गया

जानकारी के लिए बता दें कि इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 12 श्रेणियों में एंट्रीज मंगवाई गई थीं. जिसके बाद सभी श्रेणियों में प्राप्त आवेदनों का अध्ययन कर सम्मानित होने वाले पत्रकारों का चयन करने के लिए मीडिया जगत से वरिष्ठ और सम्मानित पत्रकारों के मंडल को बतौर जूरी शामिल कर एक टीम का गठन किया गया था. इसमें देश के तमाम प्रमुख टीवी चैनलों व प्रिंट मीडिया के नामी पत्रकार शामिल थे. 'देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान' से सम्मानित सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल और 11,000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहें और कई लोगों ने अपना संबोधन दिया. 

NMF News के फाउंडर परमानंद खेतान को मिला 'देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान'

करीब 10 साल पहले एक सब्सक्राइबर से 21.8 मिलियन सब्सक्राइबर तक का सफर तय करने वाले NMF न्यूज के फाउंडर परमानंद खेतान को मीडिया जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 'उत्कृष्ट कंटेंट' क्रिएटर श्रेणी में सम्मान मिला. इस खास सम्मान से सम्मानित हुए परमानंद खेतान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुशी जताते हुए लिखा है कि 'यह पुरस्कार मेरे लिए सिर्फ एक सम्मान नहीं है, बल्कि मेरी पूरी यात्रा की मान्यता है. 21.8 मिलियन का परिवार बनाना और नौकरी छोड़ने से लेकर पांच चैनलों की नींव रखना. अपने आप में एक अटूट विश्वास का परिणाम है. यह सब एक व्यक्तिगत प्रयास नहीं था बल्कि एक समर्पित टीम निरंतर संघर्ष जिसने मुझे हमेशा से एक अलग प्रेरणा दी.' इसके अलावा उन्होंने जूरी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया. बता दें कि परमानंद खेतान को सम्मान के साथ प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल और 11,000 रुपए का चेक भी सौंपा गया. 

किन-किन श्रेणियों में सम्मानित हुए 12 पत्रकार 

इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार 27 जून को आयोजित 'देव ऋषि नारद पत्रकार सम्मान' 2025 में कुल 12 पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया.

1 - सुभी विश्वकर्मा - वरिष्ठ संवाददाता 

2- ऑर्गनाइजर - उत्कृष्ट युवा पत्रकार

3- स्मृति रस्तोगी - राजनीतिक संपादक

4 - दैनिक जागरण डिजिटल - उत्कृष्ट स्त्री सरोकार / महिला संवेदना पत्रकारिता

5 - अमित कुमार - संवाददाता, पंजाब केसरी को - उत्कृष्ठ अभिनव पत्रकार

6 - संजीव गुप्ता - प्रमुख संवाददाता, दैनिक जागरण को उत्कृष्ट ग्रामीण / पर्यावरण पत्रकारिता

7 - परमानन्द खेतान - संपादक, NMF News को उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (यूट्यूब)

8 - डॉ मोनिका वर्मा - सहायक प्रोफेसर NECU को उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (X)

9 - किरण यादव - उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (Instagram)

10 - श्वेता सिंह - रिपब्लिक शंखनाद को उत्कृष्ट साहसिक पत्रकार

11 - अनुपम कुमार सिंह - एसोसिएट एडिटर, ऑप इंडिया को उत्कृष्ट डिजिटल पत्रकार

12 - प्रो. निरंजन कुमार - डीन प्लानिंग, दिल्ली विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट स्तम्भकार

13 - राजेश कुमार ठाकुर - सीनियर एसोसिएट एडिटर

14 - द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को उत्कृष्ट पत्रकार प्रिंट

15 - अमरेन्द्र गुप्ता - वरिष्ठ संवाददाता, डीडी न्यूज को (उत्कृष्ट पत्रकार) टीवी 

इनमें सभी संस्थाओं और पत्रकारों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल और 11,000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया. 

जूरी मंडलों की टीम में कौन-कौन पत्रकार रहें शामिल

देव ऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2025 के लिए ऑनलाइन 12 श्रेणियों में प्रविष्टियाँ मंगवाई गई थी. इसके लिए एक निर्णायक मंडल (जूरी) का गठन किया गया था. इनमें श्री आशुतोष झा - राष्ट्रीय संपादक, दैनिक जागरण, श्रीमती प्रिया कुमार - महानिदेशक, डी डी न्यूज़, श्री नवीन कपूर - राष्ट्रीय संपादक, ANI, श्री आनंद नरसिहमन - सीनियर मैनिजिंग एडिटर, नेटवर्क 18, श्री राहुल रौशन - सीईओ ऑपइंडिया एवं श्री हरीश चंद्र बर्णवाल, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएनसर और वाइस प्रेसीडेंट, ब्लू क्राफ्ट शामिल थे. 

श्री प्रदीप जोशी और नवनीत सहगल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

इस खास सम्मान समारोह के दौरान 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी मुख्य वक्ता तथा प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार सहगल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि 'पत्रकारों को फेक खबरों से बचना चाहिए. मेरा अनुरोध है कि आप सच्ची सटीक और तथ्यों के आधार पर खबर दिखाए ताकि समाज का भरोसा बना रहे.' वहीं श्री प्रदीप जोशी ने कहा कि 'पत्रकार नारद कुल के वंशज है. पत्रकारों को लोकहित की बात करना चाहिए. आज भारत 2047 तक विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा है. इस तरह की सार्थक खबरों को समाज तक पत्रकार ही ले जा सकते हैं. समाज निर्माण के लिए जागरूकता वाले विषयों को पत्रकार ही देश- दुनिया में ले जा सकते हैं.भारत के विकास की गौरवशाली यात्रा के सच्चे सारथी पत्रकार ही बन सकते हैं' 

RSS दिल्ली प्रांत कार्यवाह श्री अनिल गुप्ता ने भी दिया संबोधन 

यह भी पढ़ें

कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रांत कार्यवाह श्री अनिल गुप्ता ने कहा कि 'संघ के शताब्दी वर्ष में पत्रकारों को सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है. 2 अक्टूबर विजयादशमी के दिन संघ 100 वर्ष का हो जाएगा. शताब्दी वर्ष का पहला कार्यक्रम 26, 27 एवं 28 अगस्त को विज्ञान भवन में पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी के व्याख्यानमाला के रूप में होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में बृहत गृह संपर्क की योजना है. समाज द्वारा दिल्ली के सभी बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. पत्रकारों के सम्मान समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्णायक मंडल के अध्यक्ष और दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संपादक श्री आशुतोष झा ने पत्रकारों के चयन की प्रक्रिया से अवगत कराया. इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी, संपादक, वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल मीडिया इन्फ़्लुएनसर शामिल हुए और इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के उपाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र का परिचय लोगों से कराया. कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन सीमा ओझा जी के द्वारा हुआ. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें