Advertisement

'एकमात्र धुरंधर अपने देवा भाऊ...', महाराष्ट्र में अब एकछत्र फडणवीस युग, मुंबई में लगे पोस्टर कर रहे कहानी बयां

‘एकमेव धुरंधर आपले देवा भाऊ’…महाराष्ट्र की राजनीति में फडणवीस युग का ऐलान हो गया है. मुंबई के पोस्टर बता रहे सत्ता की नई कहानी. ये साफ-साफ बता रहे जो बीजेपी का राज्य की राजनीति में स्वर्णिम काल आया है वो फडणवीस काल की कहानी बता रहे हैं.

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
10:29 AM )
'एकमात्र धुरंधर अपने देवा भाऊ...', महाराष्ट्र में अब एकछत्र फडणवीस युग, मुंबई में लगे पोस्टर कर रहे कहानी बयां
Fadnavis Poster in Mumbai

महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनाव के परिणाम में भाजपा ने 25 निगमों पर प्रचंड जीत दर्ज की है. नतीजों को लेकर तस्वीर साफ होते ही ऐसा लग रहा है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 25 मेयर बनाने जा रहा है. अकेले मुंबई में भाजपा की लहर देखने को मिली. यहां भाजपा-शिवसेना के गठबंधन ने वर्षों से बीएमसी में जमे ठाकरे राज को उखाड़ कर फेंक दिया है.

फडणवीस ने BMC में उखाड़ दी ठाकरे परिवार की सत्ता

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के चुनाव आयुक्त के मुताबिक मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में 227 वार्डों के नतीजे देर रात घोषित कर दिए गए. BJP ने 89, शिवसेना ने 29, कांग्रेस ने 24, शिवसेना (UBT) ने 65 और MNS ने 6 सीटें जीती हैं. AIMIM को 8, NCP को 3, समाजवादी पार्टी को 2 और NCP (SP) को सिर्फ एक सीट नसीब हुई है.

खबर लिखे जाने तक कुल 29 नगर निगमों की कुल 2,869 सीटों में से 2,841 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. शेष 35 सीटों को लेकर मध्यरात्रि तक राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. यानी कुछ सीटों के नतीजे आना अभी बाकी हैं. यह भी बता दें कि कुछ सीटों पर फैसला चुनाव से पहले ही हो गया था, जहां प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हुई थी.

वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के नायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बनकर उभरे हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसे बीजेपी का स्वर्णयुग कहा जा रहा है. फडणवीस को हर तरफ से बधाइयां दी जा रही हैं. इसी बीच मुंबई सहित अन्य इलाकों में फडणवीस की तारीफ में पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं.

‘महाराष्ट्र के एकमेव धुरंधर देवा भाऊ’

BMC में करीब 40 साल से सत्ता पर काबिज शिवसेना को उखाड़ फेंकने वाली बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बधाइयों का तांता लगा हुआ है. ऐसा लग रहा है जैसे मुंबई में अभी ही होली आ गई हो. इसी बीच जोश से भरे कार्यकर्ताओं और पार्टी कैडर ने इस जीत का सेहरा सीएम देवेंद्र फडणवीस के सिर बांध दिया है. उन्हें महाराष्ट्र का एकमेव धुरंधर बताया गया है.

फडणवीस युग की कहानी बयां कर रहे पोस्टर्स!

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मालाड, कांदिवली समेत मुंबई के कई इलाकों में बॉलीवुड फिल्म *धुरंधर* की तर्ज पर ‘धुरंधर’ वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में देवा भाऊ को ‘महाराष्ट्र का एकमेव धुरंधर’ बताते हुए निकाय चुनावों में मिली जीत का नायक बताया गया है. कहा जा रहा है कि ये बैनर्स और पोस्टर्स विजयी उम्मीदवारों की ओर से लगाए गए हैं. शहर के कई प्रमुख चौराहों और व्यस्त इलाकों में लगे ये बैनर्स राज्य की राजनीति में फडणवीस युग की कहानी बयां कर रहे हैं.

किसने लगाए सीएम फडणवीस के पोस्टर

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘धुरंधर देवेंद्र’ वाले पोस्टर मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना की ओर से लगाए गए हैं. तिवाना भी पार्षदी का चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.

हिंदुत्व और विकास की रणनीति की जीत: देवेंद्र फडणवीस

इसी बीच महाराष्ट्र में मिली जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, “मराठी की जीत हुई, मुंबईकर की जीत हुई, महाराष्ट्र की जीत हुई! और इन सबके साथ ही हमारी हिंदुत्व और विकास की रणनीति की भी जीत हुई…धन्यवाद मुंबई! धन्यवाद महाराष्ट्र!!!”

महाराष्ट्र जीत पर आई पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र में बीजेपी को मिले जनादेश के लिए पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों का धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने लिखा, “धन्यवाद महाराष्ट्र! राज्य के मेहनती लोगों ने NDA के जन-समर्थक सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है. अलग-अलग नगर निगम चुनावों के नतीजे बताते हैं कि महाराष्ट्र के लोगों के साथ NDA का रिश्ता और मजबूत हुआ है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड और विकास का विज़न लोगों को पसंद आया है. पूरे महाराष्ट्र के लोगों का मैं आभारी हूं. यह वोट प्रगति को गति देने और राज्य की शानदार संस्कृति का जश्न मनाने के लिए है.”

उन्होंने आगे लिखा कि, “मुझे उन सभी एनडीए कार्यकर्ताओं पर गर्व है जिन्होंने महाराष्ट्र भर में जनता के बीच अथक परिश्रम किया. उन्होंने हमारे गठबंधन के उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताया, आने वाले समय के लिए हमारी योजनाओं को उजागर किया और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से खंडन किया. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.”

मुंबई हमारे राष्ट्र का गौरव है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें

वहीं एक अन्य पोस्ट में सीएम फडणवीस के पोस्ट को कोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “मुंबई हमारे राष्ट्र का गौरव है. यह आकांक्षाओं का शहर है. यह वह शहर है जो हमारी प्रगति को गति देता है. एनडीए को अपना आशीर्वाद देने के लिए मैं मुंबई के अपने सभी भाइयों और बहनों का अत्यंत आभारी हूं. मुंबई महाराष्ट्र की जीवंत संस्कृति का प्रतीक है. इसी महान भावना से प्रेरित होकर हम शहर के लोगों को सुशासन और सुगम जीवन प्रदान करेंगे.”

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें