Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट केे पीछे 'D गैंग' की साजिश...! ये हैं वो 5 किरदार, जिन्होंने राजधानी को दहलाया

दिल्ली ब्लास्ट में जिस i20 कार का इस्तेमाल हुआ था. उसमें डॉक्टर उमर नबी सवार था. उमर ढ़ाई घंटे तक कार में बैठा था. उसके साथ-साथ 4 और डॉक्टर का भी लाल किले के पास ब्लास्ट में हाथ था.

Author
11 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:06 AM )
दिल्ली ब्लास्ट केे पीछे 'D गैंग' की साजिश...! ये हैं वो 5 किरदार, जिन्होंने राजधानी को दहलाया

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की कोशिश की गई. देश की सुरक्षा को आतंरिक चोट पहुंचाई गई. दिल्ली के लाल किले के पास कार धमाकों ने कई सवाल खड़े कर दिए. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया. जांच एजेंसियां हर एंगल से ब्लास्ट की जांच कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, जिस कार में धमाका उसमें डॉक्टर उमर नबी सवार था. जो ब्लास्ट के साथ ही मारा गया.  

बताया गया कि उमर नबी फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में काम करता था. वही अल फलाह यूनिवर्सिटी जहां से डॉक्टर मुजम्मिल शकील को अरेस्ट किया गया था. फरीदाबाद में उसके कमरे से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक बरामद किया गया था. इसके साथ ही AK-47 राइफल और बारूद भी जब्त किया था. उमर,  डॉ. मुजम्मिल के साथ साथ पांच ऐसे किरदार हैं जिनका इस ब्लास्ट में हाथ हो सकता है. कौन हैं पांच किरदार जानते हैं 

कौन है डॉक्टर मुजम्मिल शकील? 

फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल शकील के घर से 360 किलो विस्फोटक, असॉल्ट राइफल और कारतूस बरामद की गई थी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. मुजम्मिल के घर से RDX मिलने के बाद उसे अरेस्ट किया गया.  

बताया जा रहा है वह फरीदाबाद के धौज गांव में 3 महीने पहले ही आया था. वह यहां किराए पर रहता था. पुलिस का दावा है कि मुजम्मिल शकील विदेशी हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था और सोशल मीडिया पर एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. मुजम्मिल शकील फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर डॉक्टर है. 

कौन था डॉक्टर आदिल

जम्मू कश्मीर पुलिस ने UP के सहारनपुर से डॉक्टर आदिल अहमद राठर को अरेस्ट किया था. उसे श्रीनगर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के आरोप में अरेस्ट किया था. डॉ आदिल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. वह कुछ समय से सहारनपुर के एक अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत था. उसने चार अक्टूबर को यहां की एक महिला डॉक्टर से निकाह भी किया था. उसकी सैलेरी पांच लाख रुपए थी. 

कौन है डॉक्टर शाहीन शाहिद 

आदिल मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को अरेस्ट किया था. शाहीन डॉक्टर मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों में मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन की कार का इस्तेमाल करता था. पुलिस के मुताबिक इसी कार से कश्मीर में AK-47 राइफल, जिंदा कारतूस और दूसरी संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थी. 

कौन है डॉक्टर मोहिउद्दीन?

डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन को गुजरात ATS ने अरेस्ट किया था. ATS ने डॉ मोहिउद्दीन उसका नाम है. उसने चीन से MBBS की डिग्री ली थी. वह टेलीग्राम के जरिए इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISISK) से जुड़ा हुआ था. ATS ने उसके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) बरामद किया गया है. अरंडी के बीजों का इस्तेमाल वह रसायनिक जहर बनाने के लिए कर रहा था. क्योंकि अरंडी के बीजों से रिसिन नाम का जहर निकलता है.

ब्लास्ट वाली कार में सवार उमर की क्या है हिस्ट्री? 

यह भी पढ़ें

पुलिस के मुताबिक, जिस I20 कार में ब्लास्ट हुआ उसमें सवार शख्स डॉ. मोहम्मद उमर नबी था. जो पुलवामा का रहने वाला है और डॉ. आदिल का करीबी था. माना जा रहा है उमर ने विस्फोटकों के साथ खुदको उड़ा लिया. वह कार में करीब ढ़ाई घंटे तक बैठा रहा. जानकारी के मुताबिक, उमर ने श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमडी मेडिसिन की पढ़ाई की थी. अनंतनाग में भी काम किया था. वह भी अल फलाह यूनिवर्सिटी में मेडिकल फैकल्टी था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें