Advertisement

फर्राटेदार इंग्लिश, सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत… खतरनाक इरादे किए जाहिर, आतंकी उमर का नया Video आया सामने

Delhi Blast Umar Nabi New Video: डॉ. उमर नबी पहले से ही खतरनाक हमले की प्लानिंग कर रहा था. वीडियो आने के बाद जांच एजेंसियां मनोवैज्ञानिकों के जरिए उमर की मानसिकता का गहराई से पता लगा सकती हैं.

18 Nov, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
08:54 AM )
फर्राटेदार इंग्लिश, सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत… खतरनाक इरादे किए जाहिर, आतंकी उमर का नया Video आया सामने

दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले आतंकी उमर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो ब्लास्ट से पहले का है. जिसमें वह आत्मघाती हमले की बात कर रहा है. वह खुलकर मरने की बात कर रहा है. अपने किलर इरादों को जाहिर कर रहा है. ये वीडियो सुसाइड बॉम्बिंग या आत्मघाती हमले की प्लानिंग की ओर इशारा कर रहा है. 

उमर ने वीडियो में क्या कहा? 

‘सबसे बड़ी गलती यह है कि लोग समझ ही नहीं पाते कि आत्मघाती हमले की सोच वास्तव में क्या है? यह किसी भी तरह लोकतांत्रिक नहीं है और न ही किसी सभ्य समाज में स्वीकार किया जा सकता है. इसके खिलाफ कई विरोधाभास और कई तर्क मौजूद हैं. आत्मघाती हमलों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब कोई व्यक्ति मान लेता है कि वह एक तय समय और जगह पर जरूर मरेगा, तो वह बेहद खतरनाक मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है. वह खुद को ऐसी जगह खड़ा कर देता है, जहां उसे लगता है कि मौत ही उसकी अंतिम मंजिल है. लेकिन सच यह है कि ऐसी सोच या ऐसी परिस्थितियां किसी भी लोकतांत्रिक और मानवीय व्यवस्था में स्वीकार नहीं की जा सकतीं, क्योंकि यह जीवन, समाज और कानून के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है.’

वीडियो में देखा जा सकता है, उमर नबी फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहा है. एक तरह से सुसाइड बॉम्बिंग को जायज ठहरा रहा है. वीडियो में आतंकी उमर नबी एक बंद कमरे में अकेले है और एक कंफर्टेबल सिचुएशन में वीडियो बना रहा है. हालांकि वीडियो काफी छोटा है और ऐसा लग रहा है बात अधूरी रह गई. हालांकि उमर का ये वीडियो जांच में बेहद काम का माना जा रहा है. जांच एजेंसियां मनोवैज्ञानिकों के जरिए उमर की मानसिकता का गहराई से पता लगा सकती हैं. माना जा रहा है उमर जिस आतंकी संगठन से इंफ्लूएंस था या जिस संगठन से जुड़ा हुआ था उसके आकाओं तक पहुंचाने के लिए ये वीडियो बनाया था. 

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 15 लोगों की मौत 

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास शाम करीब 6.55 बजे एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ. जिस i20 कार में धमाका हुआ उसमें डॉ. उमर नबी सवार था. इस धमाके की चपेट में कई कारें और आस-पास मौजूद लोग आ गए थे. अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई घायलों का इलाज जारी है. 

वहीं, आतंकी उमर कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में फैकल्टी था. हालांकि 30 अक्टूबर को ही उसने पद से रिजाइन कर दिया था. फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान उसके कुछ साथियों को अरेस्ट किया गया था साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया था. 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें