Advertisement

Ambani की शादी में Chirag Paswan कर बैठे इतनी बड़ी भूल, दंग रह गए सब

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग़ पासवान एक गलती करके बुरे फँस गए हैं, आप चिराग़ पासवान की इन वीडियोज पर जरा ध्यान से गौर करीए,इन सभी वीडियोज में चिराग़ पासवान माथे पर तिलाक लगाए हुए दिख रहे हैं, चिराग़ पासवान को हमेशा ही माथे पर तिलक लगे हुए देखा गया गया है, जब वो संसद जाते हैं उनके माथे पर आपको ज़रूर तिलक दिखाई देगा ।

16 Jul, 2024
( Updated: 02 Dec, 2025
05:04 PM )
Ambani की शादी में Chirag Paswan कर बैठे इतनी बड़ी भूल, दंग रह गए सब

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग़ पासवान एक गलती करके बुरे फँस गए हैं, आप चिराग़ पासवान की इन वीडियोज पर जरा ध्यान से गौर करीए,इन सभी वीडियोज में चिराग़ पासवान माथे पर तिलाक लगाए हुए दिख रहे हैं। चिराग़ पासवान को हमेशा ही माथे पर तिलक लगे हुए देखा गया गया है, जब वो संसद जाते हैं उनके माथे पर आपको ज़रूर तिलक दिखाई देगा।वहीं शपथ के दौरान भी चिराग़ पासवान के माथे पर तिलक लगा हुआ था, अपने दफ़्तर में भी वो तिलक लगाकर बैठते हैं।

अंबानी की शादी में चिराग़ पासवान से हुई बड़ी गलती


चिराग पासवान हिंदुत्व को खूब बढ़ावा देते हैं, यूँ कहे की हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं, वो ख़ुद को शिव का बहुत का बड़ा भक्त भी मानते हैं। लेकिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में वो माथे पर बिना तिलक लगाकर पहुँचे।दरअसल चिराग ने अपनी मां रीना पासवान के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने पहुँचे थे,इस दौरान हर किसी की निगाहें चिराग़ पासवान पर टिक गई, ब्लैक ड्रेस में यूं तो चिराग काफी हैंडसम लग रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके माथे पर तिलक नहीं था, जो की लोगों को अखर रहा है।

वो अंबानी परिवार जिसने शादी के हर एक कार्यक्रम को सनातन धर्म के रीति रिवाजों से निभाया, वो खुद सनातन धर्म में इतना विश्वास रखता है, उनके यहां चिराग पासवान तिलक लगाकर आना भूल गए, आख़िर क्यों चिराग़ ने अंबानी के फंक्शन में माथे पर तिलाक नहीं लगाया है, ये तो वो वही बता सकते है, लेकिन ऐसा करके उन्होंने बड़ी गलती कर दी है।

बता दें कि अंबानी के इस जश्न में चिराग़ पासवान ने अपने बॉलीवुड के दोस्तों के साथ भी टाइम बिताया,सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फ़ोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिसमें वो जाह्ननी कपूर और अर्जुन कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं।बता दें कि चिराग़ पासवान भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं, उन्होंने साल 2011 में बॉलीवुड में एंट्री की थी,चिराग़ ने मिले ना मिले हम नाम की फ़िल्म में काम किया था, इस फ़िल्म में वो कंगना रनौत के साथ नज़र आए थे।फ़िल्म में दोनों की जोड़ी तो काफ़ी पसंद की गई थी, लेकिन ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, इस फ़िल्म के बाद चिराग़ ने बॉलीवुड को टाटा बाय बाय कह दिया था और राजनीति में एक्टिव हो गए थे।हाल ही में चिराग़ पासवान कंगना के साथ संसद के बाहर दिखाई दिए थे।दोनों की cute bonding लोगों को इस कदर पसंद आई थी की लोगों ने इन्हें शादी करने की सलाह देती थी।

बताते चलें की चिराग़ पासवान को हिंदू धर्म के प्रति इतना लगाव है की ,हाल ही में जब संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदू हिंसक होते हैं वाला बयान दिया था, तब चिराग़ पासवान ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की थी.।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें