गुजरात में बुलडोजर एक्शन, 'पाकिस्तानी लिंक' वाले मौलाना के मदरसे को किया गया ध्वस्त
गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक मदरसे को बुलडोजर चलाकर मिट्टी में मिला दिया गया है. ये कार्रवाई एक मौलाना का 'पाकिस्तानी लिंक' सामने आने के बाद हुई है.

Amreli, Gujarat: Authorities demolished a madrasa in Dhari's Himkhdipara area, built on a government-allotted plot for regulatory violations. It was being run by suspected Maulana Mohammad Fazal Abdul Aziz Sheikh, and police found Pakistan-linked WhatsApp groups on his phone pic.twitter.com/qNDyCuSWtb
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
अधिकारियों ने जारी किया बयान
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक पी.आर. राठौर ने बताया कि ध्वस्तीकरण का काम शुरू हो गया है. अभी तक कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या नहीं आई है. अगर कोई समस्या आती है तो अधिकारी पूरी पुलिस फोर्स के साथ उससे निपटने के लिए तैयार हैं.
Amreli, Gujarat: Deputy Superintendent of Police P.R. Rathore says, "...The demolition work has begun...there have been no issues with law and order so far. If any issues arise, the authorities are prepared to handle them with full police force" https://t.co/IMYv7WR6UF pic.twitter.com/jKANa3vuZ6
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
क्या है पूरा मामला
मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख मूल रूप से अहमदाबाद का रहने वाला है. ये शख्स अमरेली में मदरसा चला रहा था. मौलाना पाकिस्तानी कनेक्शन वाले कई व्हाट्सएप ग्रुप में एक्टिव था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना के मदरसा को बुलडोजर से गिरा दिया गया है. वहीं, गुजरात पुलिस मौलाना से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौलाना पाकिस्तान में किन लोगों के संपर्क में था और उसका क्या मकसद था?