यूपी में ‘बाबा’ का बुलडोजर एक्शन, 350 अवैध मस्जिद, मजार समेत अवैध धार्मिक स्थल जमींदोज

यूपी में लगातार अवैध धार्मिक स्थलों पर कर्रवाई हो रही है. इसी बीच एक बार फिर 350 मस्जिद, मजार, ईदगाह, मदरसा समेत अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोज़र कार्रवाई हुई है. नेपाल सीमा से सटे जनपदों में ये बड़ा एक्शन लिया गया है.

Author
12 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:30 AM )
यूपी में ‘बाबा’ का बुलडोजर एक्शन, 350 अवैध मस्जिद, मजार समेत अवैध धार्मिक स्थल जमींदोज
यूपी में योगी सरकार का 'अवैध कब्जा मुक्त अभियान' ज़ोरों पर है. इस अभियान के तहत सरकार अवैध कब्जो को मुक्त करा रही है. ये एक्शन खासतौर पर नेपाल से सटे जनपदों में देखने के मिल रहा है. इसके तहत अवैध रूप से बनीं मस्जिदों, मजारों, ईदगाहों और मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों में 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर सील व ध्वस्त किया है.

नेपाल से सटे जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में गैर-मान्यता प्राप्त, बिना अनुमति संचालित धार्मिक संरचनाएं न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन रही थीं, बल्कि ये भूमि अतिक्रमण के गंभीर उदाहरण भी थीं. जिन जिलों में यह कार्रवाई हुई, उनमें प्रमुख रूप से श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, पीलीभीत, बलरामपुर और लखीमपुर खीरी शामिल हैं.

श्रावस्ती: 100 से अधिक अवैध निर्माण चिह्नित 
श्रावस्ती में 10 और 11 मई को जिला प्रशासन ने 104 मदरसे, 1 मस्जिद, 5 मजार और 2 ईदगाह को अवैध घोषित किया. इनमें से कुछ को सील कर दिया गया. एक अवैध मदरसे को ध्वस्त किया गया. जिला प्रशासन ने कहा कि दो निजी भूमि पर बने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को भी सील किया गया है. भूमि प्रबंधक समिति अब आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

बहराइच: 170 से अधिक कब्जों पर चला बुलडोजर
बहराइच में 13 मदरसे, 8 मस्जिद, 2 मजार और 1 ईदगाह अवैध रूप से बने पाए गए. सरकारी जमीन पर बने 5 निर्माणों को सील कर दिया गया और 11 को जमींदोज कर दिया गया है. बता दें कि नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में 171 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं.

सिद्धार्थनगर: 23 अवैध निर्माणों पर एक्शन
सिद्धार्थनगर में 4 मस्जिद, 18 मदरसे और एक अन्य निर्माण को अवैध पाया गया. इनमें से 20 को नोटिस जारी कर दिया गया, 5 मदरसों को सील किया गया जबकि 9 को ध्वस्त किया गया है. 

महाराजगंज: गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर एक्शन
महाराजगंज के नौतनवा तहसील के ग्राम परसामालिक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे को बंद करवाकर उसकी चाबी पुलिस को सौंपी गई. जिले में अब तक 29 मदरसे और 5 मजारें ध्वस्त किए जा चुके हैं. 

लखीमपुर खीरी: अवैध निर्माणों की सीलिंग और ध्वस्तीकरण 
लखीमपुर खीरी में 2 मस्जिद, 1 मजार, 1 ईदगाह, और 8 मदरसों को अवैध घोषित किया गया. इनमें से एक को नोटिस दिया गया, जबकि 9 को सील किया गया और 3 को ध्वस्त किया गया.

पीलीभीत: अवैध मस्जिद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया
पीलीभीत के ग्राम भरतपुर में बनी एक अवैध मस्जिद को नोटिस जारी किया गया है और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. इसके बाद अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. 

बलरामपुर: निर्माणाधीन मदरसा भी नहीं बचा
बलरामपुर में निर्माणाधीन मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया. यहां अब तक 30 मदरसे, 10 मजार और 1 ईदगाह को अवैध पाते हुए ध्वस्त किया गया है. इनमें 10 मदरसे, 10 मजार और 1 ईदगाह सार्वजनिक भूमि पर बनाए गए थे, जबकि 20 मजारें निजी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित थीं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें