Advertisement

भारत रत्न पर सियासी दांव! अब लालू यादव के लाल तेज प्रताप ने किसके लिए मांग लिया यह अवॉर्ड? जानें

बिहार में भारत रत्न पर सियासी बयानबाजियां थमनें का नाम नहीं ले रही. JDU नेता केसी त्यागी के बाद जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने भी भारत रत्न की मांग की है, लेकिन किसके लिए?

Author
10 Jan 2026
( Updated: 10 Jan 2026
06:33 PM )
भारत रत्न पर सियासी दांव! अब लालू यादव के लाल तेज प्रताप ने किसके लिए मांग लिया यह अवॉर्ड? जानें

लालू यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल के कर्ताधर्ता तेज प्रताप यादव ने पिता लालू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बड़ी मांग कर दी है. तेज प्रताप की मांग है कि नीतीश कुमार और लालू यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. इससे पहले JDU के ही वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने CM नीतीश के लिए भारत रत्न मांगा था. 

तेज प्रताप यादव ने कहा, लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह सम्मान मिलना चाहिए, तो उन्हें भी दे दीजिए, क्योंकि कहा जाता है कि मेरे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे थे. यह जनशक्ति जनता दल की मांग है. 

केसी त्यागी की मांग के बाद JDU ने झाड़ा पल्ला 

तेज प्रताप यादव का यह बयान ऐसे समय में आया जब नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पहले से ही JDU में अंदरुनी मतभेद दिखे. सबसे पहले JDU के वरिष्ठ केसी त्यागी ने CM नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी. उन्होंने बकायदा इसको लेकर PM नरेंद्र मोदी को लेटर भी लिखा था. हालांकि बाद में JDU ने खुद को केसी त्यागी के रुख से अलग कर लिया. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन, केसी त्यागी के हाल के कई बयान सामने आए हैं, लेकिन ये पार्टी की आधिकारिक सोच या नीति को नहीं दर्शाते. 

उन्होंने साफ किया कि केसी त्यागी के बयान पूरी तरह से निजी हैं और इन्हें पार्टी के रुख के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. राजीव रंजन ने यह कहा, यह भी एक सच्चाई है कि पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता यह तक नहीं जानते कि केसी त्यागी इस समय पार्टी में सक्रिय भी हैं या नहीं. 

यह भी पढ़ेें- ममता बनर्जी पर भाजपा नेताओं का पलटवार, 72 घंटे में आरोप साबित करने की दी चुनौती

यह भी पढ़ें

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन किया. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब बिहार में भारत रत्न को लेकर सियासी दांव पेंच और बयानबाजियां हो रही हैं. बिहार चुनाव के समय भी नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की गई थी. वहीं, RJD खेमा भी कहां पीछे रहने वाला था. RJD कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न के साथ लालू यादव के पोस्टर लगाए थे. लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी उनके लिए भारत रत्न की मांग की थी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें