Advertisement

भरी विधानसभा में नीतीश कुमार की विधायक ने करवाई गजब बेइज्जती, शपथ भी नहीं बोल पाईं विभा देवी, देखें Video

नवादा से JDU विधायक और बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी बिहार विधानसभा में आकर्षण का केंद्र बन गईं. वह सदन से लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों तक छाईं हुई हैं.

01 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:04 PM )
भरी विधानसभा में नीतीश कुमार की विधायक ने करवाई गजब बेइज्जती, शपथ भी नहीं बोल पाईं विभा देवी, देखें Video

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) सत्र का पहला दिन उस वक्त सुर्खियों में आ गया. जब नई-नई विधायक विभा देवी शपथ ले रहीं थीं. वह शपथ लेते हुए बार-बार अटकती रहीं. शपथ वह हिंदी में ही ले रहीं थी लेकिन हिंदी भी ठीक से नहीं पढ़ पा रही थीं. यहां तक कि शपथ शब्द को भी वह एक बार में नहीं पढ़ पाईं. 

नवादा से JDU विधायक और बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी बिहार विधानसभा में आकर्षण का केंद्र बन गईं. वह सदन से लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों तक छाईं हुई हैं. शपथ शुरू करते ही वह कई बार अटकीं. शपथ के शब्दों का उच्चारण भी ठीक से नहीं कर पा रही थीं. शपथ को भी उन्होंने सतत पढ़ा. आ…इ…उ… करते-करते वह कई बार रूकीं. विभा देवी को ऐसे शपथ लेते देख कई विधायकों के सिर उनकी ओर घूम गए. आखिरकार विभा देवी को बगल में बैठी मनोरमा देवी की मदद लेनी पड़ी. वह बार-बार मनोरमा देवी से पूछती रहीं. फिर जैसे तैसे शपथ पत्र पढ़कर प्रक्रिया पूरी की. सदन में उनके इस अंदाज की चर्चा काफी देर तक होती रही. कई विधायक भी हैरान रह गए. 

देखें वीडियो 

विभा देवी की इस टूटी फूटी शपथ का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा, इन्हें शिक्षा मंत्री न बनाया गया तो मेरा बिहार से भरोसा उठ जाएगा. सत्यमेव जयते नाम के यूजर ने लिखा, आइए न हमरा बिहार में. एक ने लिखा, गजब है ये जनता की सेवा करेंगी, क्या देश को ऐसे नेता की जरूरत है? 
ऐसे ही बिहार पीछे नही है, शायद ही ऐसा कोई और राज्य मे होता होगा की MLA शपथ नही ले पा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ऐसे लोग देश चला रहे हैं तभी तो देश का कबाड़ा हुआ पड़ा है. गौरतलब है कि बिहार चुनाव में JDU की विभा देवी ने RJD के कौशल यादव को 27594 वोटों से हराया था. 

यह भी पढ़ें

विभा देवी ही नहीं विधानसभा में कई विधायकों ने गलत तरीके से शपथ ली. बेतिया से BJP विधायक रेणु देवी ने भी गलत तरीके से शपथ पढ़ी. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें तुरंत और दोबारा सही तरीके से शपथ दिलवाई. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें