योगी सरकार की बड़ी पहल, अनाथ बच्चों को शिक्षा, भोजन, आवास और स्वास्थ्य सब मुफ्त!
CM Yogi: योगी सरकार की ये पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ला रही है, बल्कि यह योजना आने वाले वर्षों में प्रदेश को कुशल, आत्मनिर्भर और प्रतिभाशाली युवा शक्ति देने का काम भी करेगी.
Follow Us:
Mukhyamantri Bal Seva Yojana: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े और दूरगामी बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है. उनका उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर और वंचित वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है.इसके तहत प्रदेश में आधुनिक शिक्षा के नए मॉडल को लागू किया जा रहा है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके उज्जवल भविष्य का रास्ता खोल रहा है.
अटल आवासीय विद्यालय: श्रमिक और निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए नई राह
योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं. ये विद्यालय मुख्य रूप से श्रमिक परिवारों और निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए बनाए गए हैं. यहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन, आवास, यूनिफॉर्म, किताबें और चिकित्सा जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. स्कूल का पाठ्यक्रम सीबीएसई आधारित है और इसमें आधुनिक शिक्षण तकनीक जैसे स्मार्ट क्लासरूम, एसटीईएम लैब, प्रयोगशालाएं और खेल सुविधाएं शामिल हैं. इन सुविधाओं की वजह से बच्चे न केवल पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि अपने हुनर और प्रतिभा को भी बेहतर तरीके से निखार पा रहे हैं.
सीएम अभ्युदय विद्यालयों का विस्तार
अटल आवासीय विद्यालयों की सफलता को देखते हुए सरकार ने सीएम अभ्युदय विद्यालयों के द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण की योजना बनाई है. द्वितीय चरण में इन विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जा रही है, तृतीय चरण में पूरे प्रदेश के 825 निकायों तक और चतुर्थ चरण में लगभग 8000 न्याय पंचायतों तक इसे पहुँचाने की तैयारी है. इसका उद्देश्य हर बच्चे तक शिक्षा की पहुँच बनाना और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर देना है.
शिक्षा से समाज का सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि समाज का सशक्तिकरण शिक्षा के माध्यम से ही संभव है. यही वजह है कि अटल आवासीय और सीएम अभ्युदय विद्यालय जैसे प्रयास किए जा रहे हैं. इन योजनाओं के तहत बच्चे केवल पढ़ाई ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो रही है. यह मॉडल समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को समान अवसर देता है और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करता है.
बच्चों का उज्जवल भविष्य
ललितपुर के अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया लाल ने बताया कि विद्यालय में योग्य और अनुभवी शिक्षक बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के लिए तैयार कर रहे हैं. सरकार की इस पहल से न केवल बच्चों का भविष्य सुधर रहा है, बल्कि उनके परिवारों और पूरे समाज को भी लाभ मिल रहा है. आधुनिक गुरुकुल मॉडल पर आधारित ये विद्यालय प्राचीन परंपराओं के मूल्यों को समाहित करते हुए भविष्य की जरूरतों के अनुसार बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
योगी सरकार की ये पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ला रही है, बल्कि यह योजना आने वाले वर्षों में प्रदेश को कुशल, आत्मनिर्भर और प्रतिभाशाली युवा शक्ति देने का काम भी करेगी. अटल आवासीय और सीएम अभ्युदय विद्यालय उन बच्चों के लिए जीवन बदलने वाला अवसर साबित हो रहे हैं, जिन्हें पहले शिक्षा और विकास के समान अवसर नहीं मिल पाते थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें