Advertisement

फिर सजेगी राम नगरी…अयोध्या में जुटेंगे 10 हजार मेहमान, मंदिर के शिखर पर PM मोदी फहराएंगे भव्य धर्म ध्वजा

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में एक और ऐतिहासिक और भव्य समारोह की तैयारियां होने लगी हैं. जब राम मंदिर के शिखर पर विशाल ध्वज लहराएगा.

Author
25 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:07 AM )
फिर सजेगी राम नगरी…अयोध्या में जुटेंगे 10 हजार मेहमान, मंदिर के शिखर पर PM मोदी फहराएंगे भव्य धर्म ध्वजा

22 जनवरी 2024 जब पूरा देश अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना. राम भक्तों का 500 साल का इंतजार राम मंदिर की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के साथ खत्म हुआ. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में एक और ऐतिहासिक और भव्य समारोह की तैयारियां होने लगी हैं. जब राम मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराएगा. 

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं. सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक ये ध्वजा PM मोदी राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे. जबकि RSS प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. आगामी 25 नवंबर को 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा ये ध्वज फहराया जाएगा. बताया जा रहा है प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही ये कार्यक्रम भी भव्य होगा. इसे राम मंदिर निर्माण पूरा होने का प्रतीक भी माना जा रहा है. 

कैसा होगा राम मंदिर का धर्म ध्वज? 

अयोध्या में 21 नवंबर से ही भक्ति और शक्ति का संगम शुरु हो जाएगा. जबकि 25 नवंबर को बड़ा कार्यक्रम होगा. जिसमें BJP के बड़े नेताओं का जमावड़ा भी लगेगा. वहीं, ध्वज को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि, ध्वज पर वाल्मीकि रामायण में वर्णित सूर्य, ओम और कोविदार वृक्ष के प्रतीक होंगे और इसका रंग भगवा होगा. यह ध्वज राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फुट ऊंचे खंभे पर लहराएगा. 

मंदिर के शिखर पर लगा ध्वज-स्तंभ 360 डिग्री घूमने वाले बॉल-बेयरिंग पर आधारित होगा. ताकि, ध्वज 60 किमी/घंटा तक की तेज हवा की स्पीड को झेल सके और आंधी तूफान में भी नुकसान न हो. ध्वज को तैयार करने वाली कंपनी पहले ही इसकी टेस्टिंग करेगी और 28 अक्टूबर को भवन निर्माण समिति की बैठक में रिपोर्ट पेश करेगी. 
गोविंद देव गिरि के मुताबिक, धर्म ध्वज का कार्यक्रम 21 नवंबर को ही शुरू हो जाएगा और पांच दिन तक चलेगा. 

कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 10 हजार मेहमान 

कार्यक्रम को सुंदर और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट समिति कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. पहले इस आयोजन में 8 हजार मेहमानों के शामिल होने की खबर थी लेकिन अब ये संख्या बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई. राम मंदिर के मेन शिखर के साथ साथ मंदिर परिसर के छह अन्य मंदिरों में भी ध्वज फहराया जाएगा. ये मंदिर भगवान शिव, गणेश, सूर्य, हनुमान, माता भगवती और माता अन्नपूर्णा के हैं. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के मुताबिक, ध्वजारोहण समारोह के दौरान राम मंदिर के साथ साथ सभी 8 मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना, हवन और अनुष्ठान किए जाएंगे. 

भक्ति और BJP की शक्ति का प्रदर्शन 

यह भी पढ़ें

अयोध्या में भव्य धर्म ध्वजा कार्यक्रम को BJP के नए अभियान का संकेत भी माना जा रहा है. जहां भक्ति के रंगों के साथ-साथ BJP विकास का मॉडल भी पेश करेगी. अयोध्या के जरिए UP को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र बनाने की ओर उपलब्धियों का भी प्रदर्शन होगा. बताया जा रहा है कार्यक्रम में 35,000 से ज्यादा कैडेटों के भाग लेने की उम्मीद है. इस दौरान PM विकसित उत्तर प्रदेश अभियान की सफलता की भी समीक्षा करेंगे. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें