Advertisement

कथित अश्लील वीडियो मामले में फंसे Punjab के मंत्री के साथ रोड शो करके बुरे फंसे Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल की स्वाति मालीवाल की पिटाई मामले में क्या कम फजीहत हो रही थी। कि अब पंजाब के मंत्री का एक ऐसा कथित अश्लील वीडियो सामने आ गया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए। खुद सीएम केजरीवाल उसके साथ घूम घूम कर पंजाब में वोट मांग रहे हैं। जिस पर दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा इस कदर भड़क गये कि केजरीवाल को लुच्चा तक कह दिया।

30 May, 2024
( Updated: 30 May, 2024
12:40 PM )
कथित अश्लील वीडियो मामले में फंसे Punjab के मंत्री के साथ रोड शो करके बुरे फंसे Arvind Kejriwal
खुद को दिल्ली का मालिक बताने वाले अरविंद केजरीवाल की अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई मामले में क्या कम फजीहत हो रही थी।  कि अब पंजाब में जाकर सीएम केजरीवाल ने एक और मुसीबत मोल ले ली है।  क्योंकि पंजाब के जिस मंत्री के साथ सीएम केजरीवाल सरेआम रोड शो निकाल रहे थे। उसी मंत्री की एक ऐसी कथित अश्लील वीडियो सामने आई है। जिसमें वो मंत्री अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है। इस मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बजाए। खुद सीएम केजरीवाल उसके साथ घूम घूम कर पंजाब में वोट मांग रहे हैं।  जिस पर दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा इस कदर भड़क गये कि केजरीवाल को लुच्चा तक कह दिया। 




दरअसल पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में बड़ा मंत्रालय संभाल रहे विधायक बलकार सिंह का एक कथित अश्लील वीडियो सामने आया है।और अब इसी वीडियो की वजह से केजरीवाल की खूब फजीहत हो रही है। बीजेपी तो यहां तक आरोप लगा रही है कि भगवंत मान सरकार में मंत्री बलकार सिंह ने वीडियो कॉल पर युवती को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसे अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए।और ये मामला अब इतना बड़ा हो गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग यानि NCW ने पंजाब पुलिस को आरोपों की जांच करने और तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दे दिये हैं। अब सोचिये जिस नेता के खिलाफ इतने गंभीर आरोप लग रहे हैं।उस नेता को क्या एक पल भी मंत्री जैसे बड़े पद पर रहने का अधिकार है।शायद नहीं है । बलकार सिंह को। तो तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए ।लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि मंत्री बलकार के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाए सीएम अरविंद केजरीवाल उनके साथ पंजाब में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

अश्लील वीडियो मामले में बुरी तरह से घिरे मंत्री बलकार सिंह के साथ खुलेआम अरविंद केजरीवाल रोड शो कर रहे हैं। और अब यही रोड शो उनको भारी पड़ रहा है ।क्योंकि बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल को बुरी तरह से घेर लिया है। दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने तो यहां तक कह दिया कि।पंजाबी में एक कहावत है लुच्चा सब तो ऊंचा।अरविंद केजरीवाल ने वो कहावत सच कर दी।

बीजेपी महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस मामले में सीएम केजरीवाल को लताड़ते हुए कहा कि " बलकार सिंह जो पंजाब के मंत्री हैं उनकी एक अश्लील वीडियो आज सोशल मीडिया पर है। 21 साल की बच्ची के साथ जिस तरह से वीडियो के माध्यम से वह नौकरी का झांसा देकर शोषण कर रहे हैं।वह बेहद ही शर्मनाक है। इस वीडियो के आने के 5 दिन बाद भी अरविंद केजरीवाल जी ने आज तक इस मंत्री पर कोई कार्रवाई ने की "।

जिस मंत्री बलकार सिंह पर गंभीर आरोप लगे हों। उस मंत्री के खिलाफ एक्शन लेने की बजाए सीएम केजरीवाल उन्हें अपने साथ लेकर पंजाब में रोड शो निकाल रहे हैं। और ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने जिस विभव कुमार पर सीएम हाउस में पीटने के गंभीर आरोप लगाए थे। उस आरोपी विभव कुमार को साथ लेकर सीएम केजरीवाल यूपी में घूम रहे थे। इसी बात से समझ सकते हैं कि आम आदमी पार्टी के लिए महिलाओं के सम्मान से ज्यादा जरूरी महिलाओं का अपमान करने वाले आरोपी का साथ जरूरी है। सीएम केजरीवाल के इस रवैये पर आपका क्या कहना है 

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें