Amit Shah और Yogi सरकार ने UP से मिटा दी एक और मुगलिया पहचान !
गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने दी मंजूरी और योगी सरकार ने यूपी से मिटा दी एक और मुगलिया पहचान, अब जलालाबाद को जलालाबाद नहीं परशुरामपुरी कहिये, क्योंकि योगी सरकार ने जलालाबाद का नाम बदल दिया है!
Follow Us:
सत्ता जब एक भगवाधारी महंत के हाथ में होती है… तो उसका क्या परिणाम होता है… इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का लौटता सनातनी गौरव… क्योंकि जबसे योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली है…
उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के जलालाबाद का भगवान विष्णु के अवतार परशुराम से खास रिश्ता रहा है… ये उनकी साधना स्थली रही है… लेकिन इसके बावजूद जलालाबाद का नाम मुगल शासक जलालुद्दीन के नाम पर रख दिया गया… और अब तक जलालाबाद के नाम से ही इस शहर को लोग जानते थे… मगर अब ऐसा नहीं होगा… क्योंकि योगी सरकार ने जलालाबाद का नाम बदल कर भगवान परशुराम के नाम पर परशुरामपुरी कर दिया है... और सबसे बड़ी बात ये है कि योगी सरकार के इस फैसले पर गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने भी मुहर लगा दी है… जिसके लिए अमित शाह और सीएम योगी का आभार जताते हुए पीलीभीत के बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा…'उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम बदल कर परशुरामपुरी करने की अनुमति देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद और आभार, पीएम मोदी, और सीएम योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार, वंदन और अभिनंदन, आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में आए इस फैसले ने पूरे सनातनी समाज का गर्व का क्षण दिया है, भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन, आपकी कृपा मात्र से ही इस पुनीत कार्य में निमित्त बन सका, आपकी कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे'
कभी कांग्रेसी रहे जितिन प्रसाद सांसद भले ही पीलीभीत से हों… लेकिन उनका जन्मस्थान शाहजहांपुर ही है… यही वजह है कि जिला शाहजहांपुर में स्थिल जलालाबाद का नाम बदल कर परशुरामपुरी किया गया तो बहुत खुश नजर आए... और अमित शाह से लेकर सीएम योगी तक… दोनों ही नेताओं का आभार जताया... तो वहीं आपको बता दें
गृह मंत्रालय की तरफ से आई इस मंजूरी में कहा गया है कि 27 जून 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जलालाबाद का नाम बदलने के लिए पत्र भेजा गया था, केंद्र सरकार को शाहजहांपुर के इस शहर का नाम परशुरामपुरी करने में कोई आपत्ति नहीं है, यूपी सरकार से गृह मंत्रालय का अनुरोध है कि वह नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में लिखते हुए अधिसूचना जारी करे
गृहमंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद जलालाबाद का नाम बदल कर परशुरामपुरी कर दिया गया… लेकिन जिस जिले में ये शहर है… उस जिले का नाम आज भी मुगल शासक शाहजहां के नाम पर शाहजहांपुर है... जिसे अब तक नहीं बदला गया है… पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड हिंदू नेता उमा भारती ने जरूर सीएम योगी से शाहजहांपुर का नाम बदल कर किसी राष्ट्र नायक के नाम पर रखने की इच्छा जताई है…
यह भी पढ़ें
अभी तो फिलहाल जलालाबाद का नाम बदल कर परशुरामपुरी किया गया है… अब देखना ये है कि योगी सरकार शाहजहांपुर जिले का नाम कब बदलती है... वैसे आपको क्या लगता है… क्या योगी सरकार फैजाबाद, इलाहाबाद, जलालाबाद के बाद शाहजहांपुर का नाम योगी सरकार बदलेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें