‘लव जिहाद’ के बाद अब ‘भूमि जिहाद’ पर बरसे बालमुकुंद आचार्य, कहा- हरा झंडा लगाकर जमीन कब्जाने का खेल अब खत्म
‘लव जिहाद’, ’लैंड जिहाद’, के मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधा और कहा कि, ’देश में अनगिनत जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया है’.
Follow Us:
‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ये ऐसे मुद्दे हैं जो हमेशा राजनीति में चर्चा का विषय बने रहते हैं. इसी मुद्दे पर राजस्थान के जयपुर की हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह लव जिहाद चल रहा है. बहन-बेटियों को बरगलाया जा रहा है. उन्हें बेचा जा रहा है. उनके साथ दुराचार हो रहा है. इसी तरह ‘भूमि जिहाद’ हो रहा है. कहीं भी हरा झंडा लगा लो, हरा कपड़ा रख दो. किसी भी जमीन पर यह कहकर दावा कर दो कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है. इस तरह जमीन पर कब्जा किया जा रहा था.
‘वक्फ बोर्ड के नाम पर केवल जमीन पर कब्जा’
बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि अगर वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम माता-बहनों और बेटियों को प्लॉट दिया है? धर्मशाला बनवाई हो या किसी को निशुल्क निवास दिया हो तो बता दो. कोई सार्वजनिक जगह, शादी की जगह, हॉस्टल, स्कूल अगर वक्फ बोर्ड ने बनवाया है तो बता दो. वक्फ बोर्ड के नाम 5 लोगों की कमेटी बनती थी, जमीन पर कब्जा करते थे. बाद में उसे बेच खाते थे.
‘अब किसी भी रूप में जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते’
बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि पूरे देश में अनगिनत जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया. जमीन हथियाने के अलावा इस बोर्ड ने कुछ नहीं किया. अब यह खत्म हो गया है. कानून बन गया है. अब किसी भी रूप में जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते.
‘बिना भेदभाव सबका विकास हो रहा है’
उन्होंने यह भी कहा कि अब दुनिया में संदेश जा रहा है कि भारत मजबूत स्थिति में है. भारत सबको साथ लेकर चल रहा है. पीएम मोदी के कार्यकाल में राम को भी मकान मिलता है और रहीम को भी मकान मिलता है. बिना भेदभाव के सबका विकास हो रहा है. राशन की दुकानों पर देखिए कौन लोग खड़े हैं. अस्पताल में जाइए और डाटा निकालकर देखिए. हिंदू महिलाएं एक से दो बच्चे तक सीमित हैं, लेकिन वहां तो चार बेगम और छत्तीस बच्चे चल रहे हैं.
‘तुष्टिकरण की राजनीति सिर्फ कांग्रेस करती है’
यह भी पढ़ें
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि सभी लोग लाभ ले रहे हैं और सरकार सुविधा दे रही है. तभी तो यह सब हो पा रहा है. भारत में तुष्टिकरण की राजनीति सिर्फ कांग्रेस करती थी. हम सबका साथ, सबका विकास कर रहे है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें