Advertisement

पाकिस्तान में हिन्दुओं पर सितम का नया खेल शुरू, होली से कट्टरपंथियों को क्या होने लगी दिक़्क़त ?

पाकिस्तान में कराची की दाऊद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होली खेलने पर हिंदू और मुस्लिम छात्रों पर FIR दर्ज करा दी गई है..21 फरवरी को दोनों समुदाय के कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में होली का त्योहार मनाया था…इसके कुछ वीडियो भी सामने आए

25 Feb, 2025
( Updated: 25 Feb, 2025
02:52 PM )
पाकिस्तान में हिन्दुओं पर सितम का नया खेल शुरू, होली से कट्टरपंथियों को क्या होने लगी दिक़्क़त ?
पाकिस्तान। कट्टरपंथ। आतंकवाद। सब एक ही है। पाकिस्तान में जिस तरीक़े से आतंकवाद और कट्टरपंथ का राज है वो ये बताता है कि पाकिस्तान को ऐसे कैंसर ने जकड़ लिया है कि वो अब इससे कभी बाहर नहीं आ पाएगा। लेकिन यहां सबसे ज़्यादा नुक़सान हो रहा है वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों का जिन्हें कट्टरपंथियों की जमात निशाना बनाने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती। अब एक बार फिर पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ जिससे अल्पसंख्यक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। दरअसल, पाकिस्तान के कराची की दाऊद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में छात्रों के होली खेलने पर बवाल मच गया। मामला 3 दिन पहले का है जब यूनिवर्सिटी में एक दूसरे पर गुलाल उड़ा रहे छात्र कट्टरपंथियों की आंखों में चुभने लगे। छात्रों ने होली खेली। और जब इसका वीडियो यूनिवर्सिटी प्रबंधन तक पहुंचा तो बवाल मच गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने होली खेलने वाले छात्रों को शोकॉज नोटिस जारी किया। साथ ही सभी को पेरेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी में पहुंचने को कहा। ये तस्वीरें कट्टरपंथियों को ऐसे चुभ रही थी कि उन्होंने छात्रों को यूनिवर्सिटी से निकालने की चेतावनी दी। साथ ही हिन्दू छात्रों को डराने की कोशिश भी की गई।हिन्दुओं के धार्मिक त्योहार का भी अपमान किया गया। यही नहीं एक हिन्दू छात्र पर देश विरोधी नारे लगाने के लिए केस भी दर्ज किया गया। अब इससे ये और साफ़ होता है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं की क्या हालत है। हिन्दुओं को दबाने और कुचलने की साज़िशें लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक़ 

पाकिस्तान में होली कट्टरपंथियों को चुभती है 



21 फरवरी को कराची की दाऊद यूनिवर्सिटी में होली खेली गई। हिन्दू और मुस्लिम छात्रों ने एक दूसरे को रंग लगाए। इसपर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हिंदू और मुस्लिम छात्रों पर FIR दर्ज करा दी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने होली खेलने वाले छात्रों को शोकॉज नोटिस जारी कर उनकी कैंपस में एंट्री तक बंद कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।

अब ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में हिन्दुओं को त्योहारों पर सताया जा रहा हो। इससे पहले 

2023 में होली खेलने पर हुआ था अटैक 


मार्च 2023 में लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी में होली खेल रहे हिंदू छात्रों पर हमला हुआ था।  PU लॉ कॉलेज में करीब 30 छात्र होली खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे। छात्रों ने इसके लिए कॉलेज प्रशासन से परमिशन भी ली थी। तभी कट्टर इस्लामिक छात्र संगठन इस्लामी जमीयत तुलबा (IJT) के लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया था ।

पाकिस्तान जब से भारत से अलग हुआ था। तब से लगातार अब तक वो भारत के खिलाफ साज़िश रचता रहा है। पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए आतंकवाद के सिवा कुछ नहीं है। दुनिया के मुस्लिम देशों का सरग़ना बनने के लिए कोशिशें कर रहा पाकिस्तान ख़ुद को बेहतर दिखाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ता लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान में दिखती है तो बस कंगाली, भुखमरी, ग़रीबी और अपने ही पाले हुए आतंकी से जूझते लोग। शहबाज़ शरीफ़ जितना भी चिल्ला चिल्लाकर कह दें कि वो भारत को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे। लेकिन ये सबको पता है कि आज भारत कहां है और पाकिस्तान कहां। मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वाले शहबाज़ को ये तो पता होना चाहिए कि चांद पे झंडा होना और झंडे पे चांद होने में भी औक़ात का अंतर होता है। और इसी औक़ात में पाकिस्तान को रहना चाहिए।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement