Advertisement

Mahakumbh : पीएम मोदी ने लगाई संगम मे डुबकी तो साधु-संतों ने की तारीफ, बताया 'सनातन का सच्चा प्रहरी'

महाकुंभ : पीएम मोदी के संगम स्नान की साधु-संतों ने की तारीफ, 'सनातन का सच्चा प्रहरी' बताया

Created By: NMF News
05 Feb, 2025
( Updated: 07 Feb, 2025
11:01 AM )
Mahakumbh : पीएम मोदी ने लगाई संगम मे डुबकी तो साधु-संतों ने की तारीफ, बताया 'सनातन का सच्चा प्रहरी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल हुए और संगम में स्नान किया। साधु-संतों ने वीआईपी मूवमेंट से श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए पीएम मोदी केअपनी यात्रा को छोटा करने की तारीफ की और उन्हें "सनातन का सच्चा प्रहरी" बताया। 

आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद गिरी ने बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुओं के हृदय सम्राट हैं। महाकुंभ के पहले भी वह आए थे। उन्होंने कुंभ का आगाज और सभी संतों के साथ स्नान किया था। वीआईपी मूवमेंट से किसी को कोई परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने अपनी यात्रा छोटी की। उन्होंने सभी संतों का आशीर्वाद लिया।"

महंत ने कहा, "हमने 2013 का भी कुंभ देखा है। उस समय कुंभ का प्रभारी एक मुस्लिम को बना दिया गया था। उस समय के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उस समय एक बार भी आए नहीं, वह कुंभ के बाद यहां पर आए थे। लेकिन आज हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 बार आ गए, पीएम मोदी दो बार आए और (केंद्रीय) गृह मंत्री आए। यह सनातन और हिंदुओं का काल है। हम बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमलोगों को ऐसा शासक-प्रशासक मिला है।"

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया, "आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ आए थे। इस दौरान उन्होंने बहुत सौम्य रूप से स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से वह कई जगहों पर नहीं गए। हम उन्हें आशीर्वाद और साधुवाद देना चाहेंगे। पीएम मोदी सनातन के प्रहरी हैं। आज जो भी महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और पूरे विश्व में इसका प्रचार-प्रसार हो रहा है, यह सब उन्हीं की देन है।"

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने रुद्राक्ष हाथ में ले मंत्रोच्चार भी किया। पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे और उन्होंने अकेले ही स्नान किया।

प्रधानमंत्री स्नान के दौरान भगवा वस्त्र पहने दिखाई दिए। गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया। तकरीबन पांच मिनट तक पीएम मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। संगम तक वह बोट में बैठकर पहुंचे, उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

 Input: IANS

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें