Advertisement

महाकुंभ भगदड़ में हुए थे लापता, तेरहवीं के दिन लौट आए घर

महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व, मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद लापता हुए जीरो रोड के खूंटी गुरु अपने घर लौट आए, उन्हें मृत मानकर उनकी तेरहवीं की तैयारियां की जा रही थी, तभी वो वापस लौट आए, उनको देखते ही हर कोई दंग रह गया

13 Feb, 2025
( Updated: 13 Feb, 2025
09:26 PM )
महाकुंभ भगदड़ में हुए थे लापता, तेरहवीं के दिन लौट आए घर
महाकुंभ में मौनी अमावस्या 29 जनवरी को संगम नोज पर बड़ी घटना घटी थी, अमृत स्नान के दिन रात करीब डेढ़ बजे श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी, कई घायल हो गए थे, हालांकि वक़्त रहते भगदड़ को कंट्रोल कर लिया गया था वरना हादसा और बड़ा हो सकता था, वहीं इस हादसे पर विरोधियों ने योगी सरकार को खूब घेरने का प्रयास किया और व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, इन सबके बीच भगदड़ में ग़ायब हुए लोगों का पता लगाने के लिए प्रशासन पूरे दम ख़म के साथ काम में लगा रहा, और अब तो लापता लोग वापस अपने घर भी पहुँच रहें हैं, जी हां एक ऐसे ही शख़्स की बात इस वक़्त हो रही है जो भगदड़ में ग़ायब हो गए थे, लेकिन अपने तेरहवीं के दिन वो वापस लौट आए जिसे देख हर कोई दंग रह गया। 

दरअसल महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व, मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद लापता हुए जीरो रोड के खूंटी गुरु अपने घर लौट आए, उन्हें मृत मानकर उनकी तेरहवीं की तैयारियां की जा रही थी, तभी वो वापस लौट आए, उनको देखते ही हर कोई दंग रह गया। 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार "28 जनवरी को वे संगम स्नान के लिए गए थे, लेकिन भगदड़ की वजह से लापता हो गए, कई दिनों तक उनका कोई पता न चलने पर मोहल्ले वालों ने उन्हें मृत मान लिया और प्रतीकात्मक तेरहवीं की योजना बना ली, खूंटी गुरु के परिवार में कोई नहीं है, तेरहवीं में 13 ब्राह्मणों को भोज कराने की तैयारी हो रही थी, तभी खूंटी गुरु अचानक ई-रिक्शा से उतरकर घर पहुंच गए, उन्हें देखकर सभी चौंक गए, और तेरहवीं का कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिया गया "

इसके बाद लोगों ने खूंटी गुरु से उस दिन के बारे में पूछा तो उन्होंने भगदड़ वाले दिन के बार में पूरी बता मोहल्ले वालों को बताई, ख़बरों के अनुसार " खूंटी गुरु अकेले रहते हैं और जीरो रोड बस अड्डे के सामने दोनों वक्त भोजन और नाश्ता करते हैं, परिवार में कोई और सदस्य न होने के कारण मोहल्ले के लोग ही उनकी मदद करते हैं"

खूंटी गुरु की वापसी से मोहल्ले वाले खुश है, ऐसे में उनसे उस दिन के बारे में सारी जानकारी लोग इकट्ठा कर रहें हैं, वहीं दूसरी तरह अब महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर है, माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान संपन्न हो गया है, अभी तक 45 करोड़ से ज़्यादा श्रध्दालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन विरोधी हैं कि, वो केवल महाकुंभ को बदनाम करने में लगे हैं, जिन्हें सीएम योगी करारा जवाब भी दे रहें हैं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें