Advertisement

इसी सुरंग में हमास ने बंधकों का किया था कत्ल, इजरायली सेना ने ढूंढ निकाली

इजरायली सेना वहां पहुंची जहां छह इजरायली बंधकों को बंधक बनाकर रखा गया था और फिर उन्हें मार डाला गया गाजा की उस सुरंग से इजरायली सैनिकों ने उनके शव बरामद किए..जिसका वीडियो भी इजरायली फोर्स ने अब शेयर किया है।

Created By: NMF News
13 Sep, 2024
( Updated: 20 Sep, 2024
11:03 AM )
इसी सुरंग में हमास ने बंधकों का किया था कत्ल, इजरायली सेना ने ढूंढ निकाली

इजराइल और हमास की जंग शुरू हुए 11 महीने का वक्त बीत चुका है। इस जंग में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 40 हजार के पार हो गई है, और गाजा पर इजराइली हमलों में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गाजा और हमास को नेस्तनाबूद करने के लिए इजराइली सेना ने जैसे कसम खा ली है। इस बीच इजरायली सेना वहां पहुंची जहां छह इजरायली बंधकों को बंधक बनाकर रखा गया था और फिर उन्हें मार डाला गया। गाजा की उस सुरंग से इजरायली सैनिकों ने उनके शव बरामद किए, जिसका वीडियो भी इजरायली फोर्स ने अब शेयर किया है। वीडियो उसी खौफनाक सुरंग का है जो हमास के आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना थी। तीन मिनट के इस वीडियो में इजरायली सेना के एक अधिकारी ने 20 मीटर गहरी और 120 मीटर लंबी सुरंग में जाकर वहां की एक-एक चीज़ दिखाई।

इजरायली सेना ने ढूंढ निकाली हमास की सुरंग

एक लोहे के दरवाजे से बंद बेहद ही संकरी, अंधेरी सुरंग में जमीन पर खून और गोलियों के खोल देखे जा सकते हैं। बंधकों को कई सप्ताह तक इसी सीलन भरी सुरंग में रखा गया था, जहां सांस लेना और सीधे खड़ा होना भी मुश्किल था। महिलाओं के कपड़े सुरंग में बिखरे हुए हैं, जो यह बताता है कि यहां महिला बंधकों को भी रखा गया था। इसके अलावा, सुरंग के अंदर एके-47 राइफल की मैगजीन, पेशाब से भरी प्लास्टिक की बोतलों से भरे बैग और शौचालय के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली बाल्टी दिखाई गई है। इस सुरंग से निकलने के लिए एक ही रास्ता था, जो एक घर के बच्चों के कमरे में खुलता था। आतंकवादी इसी रास्ते से बाहर निकलते थे। ये गुफाएं स्कूल, अस्पताल, और सुरक्षित घर जैसे ठिकानों पर ही बनाई गई थीं ताकि इन्हें आसानी से खोजा न जा सके। इस गुफा का यह वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि यहां सूरज की एक किरण भी नहीं पहुंचती होगी। हालांकि इजरायली फोर्स ने इस इलाके को आतंकियों की कैद से खाली करा लिया है, लेकिन अभी ऐसी और सुरंगों को खोजना मुश्किल है।
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement