Advertisement

अमेरिका के ख़िलाफ़ भारत की शरण में चीन, क्या होगा अंजाम ?

चीन इन दिनों मुश्किल में है..अमेरिका से टैरिफ़ वॉर छिड़ने का बाद चीन पर धमाकेदार अंदाज़ में ट्रंप टैरिफ़ के हमले कर रहे हैं...ट्रंप ये कह रहे हैं कि चीन के डिफ़ेंस खर्च को वो बढ़ने नहीं देना चाहते…अब इससे चीन बौखलाया हुआ है चीन ये कह रहा है कि अमेरिका से वो इस जंग को अंत तक लड़ेगा लेकिन इस बीच अमेरिका को झटका देने के लिए चीन भारत को बड़े बड़े ऑफ़र दे रहा है

21 Apr, 2025
( Updated: 21 Apr, 2025
07:59 AM )
अमेरिका के ख़िलाफ़ भारत की शरण में चीन, क्या होगा अंजाम ?

चालबाज़ चीन जो किसी का सगा नहीं है. अपने क़र्ज के जाल में फंसाकर चीन सबको ठगने का ही काम करता है. पाकिस्तान को फंसाकर उसका इस्तेमाल करना और उसे खोखला कर देना यही पाकिस्तान में चीन ने किया है. हालांकि पाकिस्तान भी सिर्फ़ निर्भर रहने वालों में से ही है, वो ख़ुद से कुछ कर नहीं सकता. खैर, चीन इन दिनों मुश्किल में है. अमेरिका से टैरिफ़ वॉर छिड़ने के बाद चीन पर धमाकेदार अंदाज़ में ट्रंप टैरिफ़ के हमले हो रहे हैं. ट्रंप यह कह रहे हैं कि चीन के डिफ़ेंस खर्च को वे बढ़ने नहीं देना चाहते. अब इससे चीन बौखलाया हुआ है. चीन यह कह रहा है कि अमेरिका से वह इस जंग को अंत तक लड़ेगा. लेकिन इस बीच अमेरिका को झटका देने के लिए चीन भारत को बड़े-बड़े ऑफ़र दे रहा है. चीन चाहता है कि भारत उसके क़रीब आए और साथ मिलकर अमेरिका को जवाब दें. इसके लिए चीन को जो करना पड़े, वह कर रहा है. भारत के आगे झोली फैलाकर चीन भारत के सामानों को अपने देश में मंगाने के लिए बेताब है. भारत के साथ अपना व्यापार चीन फिलहाल बढ़ाना चाहता है. यानी कि भारत को लुभाने और पूरा फोकस भारत की तरफ़ कर लिया गया है.

ख़बरों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में मिर्च, लौह अयस्क और सूती धागे जैसे भारतीय निर्यातों में चीनी बाजार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी, जो क्रमशः 17%, 160% और 240% से अधिक की ग्रोथ रही. फेइहोंग ने कहा, "हम चीन में अधिक प्रीमियम भारतीय वस्तुओं के निर्यात का स्वागत करते हैं और भारतीय व्यवसायों को चीन की बाजार मांग का लाभ उठाने में मदद करने के लिए तैयार हैं, जिससे हमारे आर्थिक और व्यापार सहयोग की विशाल क्षमता का पता लगाया जा सके."

यही नहीं, चीन ने यह भी कहा है कि वह इस साल चीन में होने वाली SCO समिट के लिए पीएम मोदी का इंतजार कर रहा है. अब इसमें भी पाकिस्तान की बेइज़्ज़ती हो गई है क्योंकि SCO का सदस्य पाकिस्तान भी है, लेकिन चीन ने उसके लिए कुछ नहीं कहा. इससे पहले चीन मानसरोवर यात्रा को फिर शुरू करने के लिए मान ही चुका है. साथ ही चीन की तरफ़ से भारत की हर चीज़ पर नज़र रखी जा रही है. चीन यह बता चुका है कि भारत ने तीन महीने में 85,000 भारतीयों को वीज़ा दे चुका है. साथ ही वह भारतीयों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में चीन आने का न्योता दे रहा है. अब इससे यह साफ़ है कि चीन भारत से चाहता क्या है.


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें