WhatsApp Web में जल्द आएगा नया फीचर, कॉलिंग के लिए अब फोन की जरूरत नहीं

WhatsApp: 
WhatsApp Web अब सिर्फ मैसेजिंग का जरिया नहीं रहेगा, बल्कि एक पूर्ण कॉलिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा, जो सीधे ब्राउज़र से वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा देगा और यूजर्स की रोजमर्रा की डिजिटल बातचीत को आसान बनाएगा.

WhatsApp Web में जल्द आएगा नया फीचर, कॉलिंग के लिए अब फोन की जरूरत नहीं
Image Source: Social Media

WhatsApp Web Update: अगर आप WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे आप सीधे अपने ब्राउज़र पर वॉइस और वीडियो कॉल कर सकेंगे. इसके लिए न तो आपको अपने फोन की जरूरत होगी और न ही किसी अलग ऐप को पीसी या लैपटॉप पर डाउनलोड करना पड़ेगा. यानी आप सीधे WhatsApp Web से अपने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप मेंबर्स के साथ कॉल कर पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर अगले कुछ दिनों में यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है.

एक फीचर, कई फायदे


इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कॉलिंग के लिए अब अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं रहेगी. यह फीचर ग्रुप कॉलिंग को भी सपोर्ट करेगा, जिसमें एक बार में 32 लोग कॉल में जुड़ सकेंगे. इसका मतलब है कि आप ऑफिस की मीटिंग, दोस्तों या परिवार के साथ ग्रुप कॉल आसानी से कर पाएंगे.

इसके अलावा, इस फीचर में कॉल लिंक बनाने का विकल्प भी होगा. आप लिंक क्रिएट करके अपने कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप में शेयर कर सकेंगे और तय समय पर सभी पार्टिसिपेंट कॉल ज्वॉइन कर पाएंगे. इस कॉल को किसी भी डिवाइस पीसी, लैपटॉप या स्मार्टफोन से ज्वॉइन किया जा सकेगा, जिससे सुविधा और भी बढ़ जाएगी.

कॉलिंग नोटिफिकेशन और रिमाइंडर

जब यह कॉलिंग फीचर रोल आउट हो जाएगा, तो कॉल नोटिफिकेशन स्वचालित रूप से इनेबल हो जाएगा. यूजर्स को ब्राउज़र के अंदर ही वॉइस और वीडियो कॉल की नोटिफिकेशन मिल जाएगी, भले ही उनकी चैट विंडो बंद हो. नोटिफिकेशन को मैनेज करने के लिए यूजर्स को पूरा कंट्रोल दिया जाएगा.

इसके अलावा, WhatsApp Web में कॉल शेड्यूल करने का ऑप्शन भी होगा. आप कॉल का समय सेट कर सकते हैं और समय आते ही आपको रिमाइंडर भी मिलेगा, ताकि कोई कॉल मिस न हो.

यूजर्स को लंबे समय से थी मांग


WhatsApp Web पर कॉल करने की सुविधा की लंबे समय से मांग की जा रही थी. अब यह फीचर आने वाला है, जो यूजर्स के लिए ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑफिस काम और परिवार या दोस्तों से जुड़े रहने को बहुत आसान बना देगा. अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा और WhatsApp Web का अनुभव और भी सुविधाजनक बन जाएगा.


WhatsApp Web अब सिर्फ मैसेजिंग का जरिया नहीं रहेगा, बल्कि एक पूर्ण कॉलिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा, जो सीधे ब्राउज़र से वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा देगा और यूजर्स की रोजमर्रा की डिजिटल बातचीत को आसान बनाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें