'भारत जिंदाबाद...', रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट बनकर गदगद हुए EU कमीशन-काउंसिल के अध्यक्ष, बोले- ये गर्व की बात
रिपब्लिक डे परेड में भाग लेकर काफी खुश दिखे यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि. समारोह के चीफ गेस्ट EU कमीशन-काउंसिल के अध्यक्ष ने ना सिर्फ भारत जिंदाबाद कहा बल्कि परेड को समृद्ध इतिहास और जीवंत सांस्कृतिक विविधता का उत्सव करार दिया.
Follow Us:
77वें गणतंत्र दिवस भारत और ईयू के संबंधों के लिहाज से ऐतिहासिक हो गया. रिपब्लिक डे परेड, राष्ट्रपति भवन में आयोजित होम रिसेप्शन समारोह में यूरोपीय यूनियन के बड़े नेताओं ने शिरकत की. कर्तव्य पथ पर आयोजित दुनिया की सबसे मशहूर परेड में यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इसके अलावा, ईयू के ट्रेड और इकोनॉमिक सिक्योरिटी कमिश्नर मारोस शेफकोविक ने भी हिस्सा लिया.
इस समारोह में हिस्सा लेकर काफी खुश दिखीं यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परेड का वीडियो शेयर कर लिखा "Long Live India". इसका हिंदी अनुवाद करें तो दो मायने निकलते हैं कि उन्होंने कहा कि "जीता रहे भारत, या जय हिंद". उन्होंने लिखा, "भारत जिंदाबाद! यूरोप और भारत की मित्रता जिंदाबाद!"
आयोग की अध्यक्ष लेयेन ने इसे जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान बताया और कहा, "गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट बनना जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है. एक सफल भारत दुनिया को ज्यादा स्थिर, खुशहाल और सुरक्षित बनाता है और हम सभी को फायदा होता है."
Long live India.
— Ursula von der Leyen (@vonderleyen) January 26, 2026
Long live the friendship between Europe and India.
🇪🇺🇮🇳 pic.twitter.com/oj62eMHkHW
"स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए हार्दिक धन्यवाद"
इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, गणतंत्र दिवस पर हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद, राष्ट्रपति महोदया. स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...यूरोप और भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, जो एक नई वैश्विक व्यवस्था को आकार देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं...इसीलिए हम अपनी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए यहां उपस्थित हैं."
भारत के समृद्ध इतिहास और जीवंत सांस्कृतिक विविधता का उत्सव: एंटोनियो कोस्टा
वहीं यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा, "भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर इस साल की शानदार परेड में हिस्सा लेने के लिए यूरोपीय संघ को बुलाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. यह परेड भारत के समृद्ध इतिहास और जीवंत सांस्कृतिक विविधता का एक शानदार उत्सव है, साथ ही भविष्य के लिए इसकी आकांक्षाओं का प्रतीक भी है."
दोस्ती को पक्की करने का इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता: मारोस शेफकोविक
ईयू के ट्रेड और इकोनॉमिक सिक्योरिटी कमिश्नर मारोस शेफकोविक ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का अनुभव साझा करते हुए कहा, "भारत के रिपब्लिक डे पर गेस्ट के तौर पर बुलाया जाना बहुत सम्मान की बात है. हमारी पार्टनरशिप को फिर से पक्का करने और एक बड़े ईयू-भारत एफटीए के जरिए इसे और मजबूत करने के लिए इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता."
Thank you President Droupadi Murmu @rashtrapatibhvn and Prime Minister @narendramodi for inviting the European Union to participate in this year’s magnificent parade marking India’s 77th #RepublicDay.
— António Costa (@eucopresident) January 26, 2026
A spectacular celebration of India’s rich history and vibrant cultural… pic.twitter.com/Guf97hjGld
रिपब्लिक डे परेड में शामिल होना सम्मान की बात: काजा कैलास
यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष काजा कैलास ने कहा, "भारत के साथ और करीबी सहयोग के लिए मजबूत क्षण है, और हम इसका फायदा उठा रहे हैं. आज नई दिल्ली में होना खुशी की बात है और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना सम्मान की बात है. हमारे गहरे होते रिश्ते के निशान के तौर पर हमारे ईयू नेवल ऑपरेशन्स, अटलांटा और एस्पाइड्स के लोग पहली बार परेड में हिस्सा ले रहे हैं."
Thank you for hosting us on Republic Day, President @rashtrapatibhvn.
— Ursula von der Leyen (@vonderleyen) January 26, 2026
स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद।
Europe and India are the world’s largest democracies, committed to working together to shape a new global order.
This is why we are here to take our… pic.twitter.com/4qxqTIluL1
उन्होंने आगे कहा, "समिट में हम ईयू-भारत सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंग...इससे मैरीटाइम सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी और काउंटरटेररिज्म जैसे क्षेत्र में ठोस नतीजे मिलेंगे."
दुनियाभर में मनाया गया भारत का गणतंत्रता दिवस
आपको बताएं कि दुनिया भर में कई भारतीय राजनयिक मिशनों ने सोमवार को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा गया.
यह भी पढ़ें
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यूजीलैंड की भारतीय उच्चायुक्त नीता भूषण ने वेलिंगटन में तिरंगा फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया. उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम संदेश भी पढ़ा. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और ऑपरेशन सिंदूर पर एक नृत्य नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने प्रवासी भारतीयों और स्थानीय व्यक्तियों की उपस्थिति में देशभक्ति की भावना को और बढ़ाया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें